• img-fluid

    रेसीडेंसी कोठी में प्रेक्षकों के लिए वीवीआईपी इंतजाम

  • October 31, 2023

    • कलेक्टर की नाराजगी के बाद सुधरे हालात
    • कारपेट , पर्दे , क्राकरी और नए फ्रिज भी आए

    इंदौर (Indore)। विधानसभा चुनाव को लेकर 6 राज्यों के प्रेक्षक इंदौर आ चुके हैं। रेसीडेंसी कोठी इन सभी के रहने का ठिकाना रहेगी। यहां के माकूल इंतजाम के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डा. इलैया राजा टी लगातार एक सप्ताह से पीडब्ल्यूडी अधिकारी और सर्विस प्रोवाइडर एजेंसी को सख्त चेतावनी दे रहे थे, जिसके बाद यहां की रंगत बदली। रंगरोगन के साथ नया सामान भी पांच सितारा होटल जैसा मुहैया कराया गया।

    विधानसभा चुनाव को लेकर दो दिन पहले गुजरात, राजस्थान, पंजाब, उत्तरप्रदेश, ओडिशा और हरियाणा से 6 आईएएस इंदौर पहुंच चुके हैं। अब यह रेसीडेंसी कोठी में रुकेंगे और यहीं से चुनाव में होने वाली गतिविधियों पर नजर बनाए रखेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इंदौर में प्रेक्षकों के आने से पहले यहां के गार्डन और कोठी में सख्त निर्देश देकर एक सप्ताह में काम पूरा करवाया था। कलेक्टर लगातार यहां के कार्य की प्रगति भी ले रहे थे। रेसीडेंसी कोठी के चार और ओल्ड रेसीडेंसी के तीन कमरे प्रेक्षकों के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसके साथ ही यहां एक कम्प्यूटराइज्ड कंट्रोलिंग सिस्टम भी बनाया गया है। चुनाव को लेकर विगत कई दिनों से तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है और कलेक्टर समय-समय पर अधिकारियो को दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं।


    कोना-कोना चमकता, सख्ती ऐसी कि सस्पेंड कर दूंगा
    चुनाव के प्रेक्षकों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं इंदौर कलेक्टर बीते एक सप्ताह से कोठी के चप्पे-चप्पे पर खुद पहुंचकर जायजा ले रहे थे, नाराजगी जताई और सस्पेंड करने तक की हिदायत दे दी थी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी आनाकारी न करें, इसलिए कार्यपालक यंत्री मनोज सक्सेना भी ज्यादातर समय यहीं पर दिखे रहे थे। रंगरोगन तो किया गया, नए पर्दे, नई कालीन और नए फ्रिज भी हर कमरे में लगाए गए हैं। यहां की सेवाप्रदाता सर्विस प्रोवाइडर एजेंसी रतन के कर्मचारियों को भी सख्त हिदायत दी कि वह वेल ड्रेसअप में रहें और कर्मचारियों की संख्या भी पर्याप्त रखें। मैनेजर अमित शर्मा मेहमानों के लिए हर बेहतर इंतजाम के लिए तैयार हैं।

    Share:

    कार्यकाल पूरा होने आया, इंदौर अभिभाषक संघ चुनाव की तारीख ही तय नहीं

    Tue Oct 31 , 2023
    गत वर्ष 9 नवंबर को हुए थे चुनाव इंदौर। इंदौर अभिभाषक संघ (Indore Advocates Association) की मौजूदा कार्यकारिणी का एक साल लगभग पूरा होने जा रहा है लेकिन अभी तक वार्षिक चुनाव (annual election) की कोई तारीख तय नहीं हुई है। संघ के वार्षिक चुनाव गत वर्ष 9 नवंबर को हुए थे और 17 नवंबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved