img-fluid

मार्केट में धूम मचाने आ गई Vu की नई स्‍मार्ट टीवी, जानें कीमत व फीचर्स

November 23, 2022

नई दिल्‍ली। आज के समय में इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस (electronic device) निर्माता कंपनियों ने कम कीमत में धमाकेदार फीचर्स वाले स्मार्ट टीवी पेश किए हैं. Vu ने इस साल सितंबर में भारत में Glo LED TV सीरीज लॉन्च की थी. सितंबर में कंपनी ने 50, 55 और 65 इंच के मॉडल लॉन्च किए थे. अब ब्रांड ने 43 इंच के वेरिएंट की घोषणा की है. इसकी कीमत काफी कम है, लेकिन फीचर्स जबरदस्त हैं. आइए जानते हैं Vu GloLed 43-Inch TV की कीमत और फीचर्स…

Vu GloLed 43-Inch TV स्‍पेसिफिकेशन्‍स (Specifications)
Vu Glo LED TV में 43 इंच का स्क्रीन साइज है, जिसका रिजॉल्यूशन 4K है. यह 94 प्रतिशत कलर गैमेट, 400 निट्स ब्राइटनेस, एचडीआर10, डॉल्बी विजन, MEMC और एंबियंट लाइट सेंसर प्रदान करता है, ऑडियो के संदर्भ में, टेलीविजन डीजे-क्लास बिल्ट-इन सबवूफर से लैस है.


यह डॉल्बी ऑडियो और डॉल्बी एटमॉस के साथ 84W साउंड आउटपुट प्रदान करता है. Vu ने कहा कि एडवांस क्रिकेट मोड फीफा 2022 और आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 से ठीक पहले गेंद की 100 प्रतिशत विजिबिलिटी और लाइव स्टेडियम अनुभव प्रदान करता है.

आंतरिक रूप से, Vu Glo LED TV 43 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ डुअल-कोर GPU और Vu Glo AI प्रोसेसर से लैस है. टीवी 2GB रैम और 16GB स्टोरेज ऑनबोर्ड पैक करता है. यह गूगल टीवी पर चलता है और नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो आदि जैसे प्री-इंस्टॉल ओटीटी ऐप्स के साथ आता है. Vu GloLED TV 43 में गेमिंग के लिए वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) और ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) फीचर हैं. टीवी पर कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और एक इथरनेट पोर्ट शामिल हैं.

Vu GloLed 43-Inch TV की भारत में कीमत (Price In India)
Vu GloLed 43-Inch TV की कीमत 29,999 रुपये है. यह 27 नवंबर से फ्लिपकार्ट से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

Share:

FIFA WC: अर्जेंटीना से पहले इंग्लैंड-जर्मनी और फ्रांस के साथ भी ऐसा हुआ है, जानिए

Wed Nov 23 , 2022
दोहा। फीफा फुटबॉल विश्व कप (fifa football world cup) के तीसरे दिन बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। ग्रुप-सी के मुकाबले में सऊदी अरब ने दो बार की चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया है। मुकाबले में सऊदी अरब (Saudi Arab) ने शानदार खेल दिखाया। टीम के लिए सालेह अलसेहरी (Saleh Alsehri) ने 48वें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved