img-fluid

वृंदावनः श्री बांके बिहारी की संपत्ति पाकिस्तान तक फैली, नहीं हो रही उचित देखभाल

September 02, 2022

वृंदावन। जन-जन के आराध्य ठाकुर श्रीबांकेबिहारीजी महाराज (Thakur Shri Banke Bihari Ji Maharaj) वृंदावन (Vrindavan) ही नहीं उनके कई मंदिर (Many Temples) और बेशुमार संपत्ति (Uncountable Property) भारत (India) के अनेक शहरों के साथ-साथ पाकिस्तान (Pakistan) तक में मौजूद है लेकिन सामाजिक बिखराव के चलते इनका उचित संरक्षण नहीं हो पा रहा है।

बांकेबिहारी मंदिर (Banke Bihariji Temple) के सेवायत एवं इतिहासकार आचार्य प्रहलाद वल्लभ गोस्वामी के अनुसार मंदिर प्रबंध कमेटी द्वारा वर्ष 1957 में प्रकाशित श्रीस्वामी हरिदास अभिनंदन ग्रंथ में वर्णित है कि हरिदासजी के पितामह श्रीगजाधरजी महाराज ने 1485 में मुल्तान (अब पाकिस्तान) के तत्कालीन शासक द्वारा मारे गए शेर को जीवित कर दिया था।


इस चमत्कारिक घटना से प्रभावित होकर मुल्तान राजा ने गजाधरजी को गुरु मानते हुए पांच गांव का माफी पट्टा उनकी सेवार्थ भेंट किया और श्रीराधामाधव मंदिर की स्थापना कराई। 1507 में श्रीगजाधरजी एवं उनके सुपुत्र श्रीआशुधीरजी सपरिवार ब्रज की सीमा पर स्थित हरीगढ़ (अलीगढ़) में आकर बस गए थे।

यहीं पर सन 1512 में स्वामी हरिदासजी जन्म हुआ था। वर्ष 1525 में हरिगढ़ के तत्कालीन शासक के पुत्र को प्राणदान देने पर राजा ने पांच गांव दान में दिए, जिनमें शामिल स्वामीजी की जन्म स्थली हरिदासपुर के नाम से जानी जाती है। इनके साथ मुल्तान से आए श्रीराधामाधव अभी भी अलीगढ़ के ऊपरकोट मोहल्ले में विराजित हैं।

वर्ष 1537 ईसवीं में वृंदावन पधारे हरिदासजी द्वारा वर्ष 1543 में संगीत साधना के चरमोत्कर्ष पर ठाकुर बांके बिहारी महाराज का प्रागट्य होने के बाद जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह प्रथम ने लगभग तीन एकड़ भूमि ठाकुरजी की सेवार्थ दान की थी, जो अब निधिवनराज के नाम से प्रसिद्ध है। उसी दौर में हरिदासजी के आशीर्वाद से जन्मे बिहारिन देवजी के पिता मित्रसेन कायस्थ ने बिहारीजी की सेवार्थ अपनी भूमि दी थी, जिसे अब बिहारिनदेव टीले के नाम से जानते हैं।

बिहारीजी के लिए पुन: जयपुर के महाराजा सवाई ईस्वरी सिंहजी ने वृंदावन के दुसायत मोहल्ले में वर्ष 1748 में 1.15 एकड़ भूमि दान दी। इसके उपरांत करौली रियासत ने वृंदावन में स्थित मोहनबाग, भरतपुर रियासत ने सतीहरिमतिजी और रूपानंदजी के समाधिस्थल, किशोरपुरा भूखंड एवं रामनिवास ने अपना भवन ठाकुरजी की सेवा में दिए। ये सभी स्थान बिहारीजी मंदिर के अधिकार क्षेत्र में हैं।

Share:

झारखंडः हेमंत अयोग्य हुए तो विस में विश्वास प्रस्ताव पेश कर सकती है यूपीए सरकार!

Fri Sep 2 , 2022
रांची। राज्य में पिछले एक हफ्ते से जारी सियासी संशय (political skepticism) के बीच झारखंड विधानसभा (jharkhand assembly) का विशेष सत्र (special session) पांच सितंबर को आहूत किया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) की अध्यक्षता में गुरुवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। हेमंत सोरेन की विधानसभा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved