• img-fluid

    Rajya Sabha की 15 सीटों पर आज होगा मतदान, इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

  • February 27, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और कर्नाटक (Karnataka) में राज्यसभा (Rajya Sabha Election Voting) की 15 सीटों पर मंगलवार को चुनाव होगा। इन तीनों राज्यों में एक-एक अतिरिक्त उम्मीदवार के मैदान में उतरने से मतदान की नौबत आई है। चुनाव परिणाम (Election Results) मंगलवार को ही देर शाम को घोषित कर दिए जाएंगे।


    चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव की घोषणा की थी। इसमें से 12 राज्यों में भाजपा के 20 उम्मीदवार समेत 41 निर्विरोध चुन लिए गए। उत्तर प्रदेश की 10 सीटों, कर्नाटक की चार और हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर मंगलवार को मतदान कराया जाएगा। यूपी की 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। भाजपा से नवीन जैन, आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, अमरपाल मौर्य, साधना सिंह, संगीता बलवंत, सुधांशु त्रिवेदी, और संजय सेठ हैं जबकि सपा से जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजी सुमन मैदान में हैं।

    403 सदस्यीय विधानसभा में 397 विधायक ही वोट डाल सकेंगे। चार सीट रिक्त हैं। हर उम्मीदवार को जीत के लिए 37 वोट चाहिए। भाजपा के 285 विधायक और सपा के पास 108 विधायक हैं। भाजपा के सात और सपा के दो उम्मीदवार की जीत पक्की है। भाजपा को अपने आठवें उम्मीदवार को जिताने के लिए 8 और वोट चाहिए। सपा विधायक इरफान सोलंकी और सुभासपा के विधायक अब्बास अंसारी जेल में बंद होने के चलते वोट नहीं डाल सकेंगे। ऐसे चुनाव का सारा दामोदर अब सुभासपा पार्टी और राजा भैया के साथ-साथ रालोद पर टिका हुआ है।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने भाजपा और सहयोगियों के लिए रात्रिभोज भी किया। राजा भैया और जयंत चौधरी साफ कर चुके हैं कि वे भाजपा का समर्थन करेंगे। ऐसे में सपा के तीसरे उम्मीदवार की जीत मुश्किल लग रही है।

    Share:

    लोकसभा चुनाव में दिल्‍ली के मौजूदा विधायकों को भी लड़ा सकती है AAP, देंखें कौन-कौन है टिकट की रेस में शामिल

    Tue Feb 27 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। इंडिया गठबंधन (india alliance)में सीट बंटवारे के बाद आम आदमी पार्टी (After Aam Aadmi Party)ने अपनी सीटों पर उम्मीदवारों (candidates)के नामों पर चर्चा के लिए मंगलवार को राजनीति मामलों की (of political affairs)समिति (पीएसी) की बैठक बुलाई है। इसमें दिल्ली की सात में से चार सीटों समेत अन्य राज्यों की सीटों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved