• img-fluid

    महाराष्ट्र की 288 सीटों पर 20 नवंबर को होगा मतदान, 4140 उम्मीदवार मैदान में, 2019 के मुकाबले 901 अधिक

  • November 05, 2024

    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में 288 विधानसभा सीटों (288 assembly seats) के लिए आगामी 20 नवंबर को मतदान (Voting) किया जाएगा और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रदेशभर की सभी विधानसभा सीटों के लिए 7078 अभ्यर्थियों (7078 candidates) के आवेदन मंजूर किये गये गए थे, जिनमें से 2938 ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं। अब 4140 उम्मीदवार ही मैदान (4140 candidates field) में हैं। उम्मीदवारों की यह संख्या 2019 विधानसभा चुनाव के मुकाबले 901 अधिक है।

    राज्य के निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 4140 का आंकड़ा 2019 के विधानसभा चुनाव में लड़ने वाले 3,239 उम्मीदवारों से 28 प्रतिशत अधिक है। नंदुरबार की शहादा सीट पर सिर्फ़ तीन उम्मीदवार हैं, जबकि बीड के माजलगांव में 34 उम्मीदवार हैं। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई की 36 सीटों पर 420 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे, जबकि पुणे जिले की 21 सीटों पर 303 उम्मीदवार हैं।


    महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों (Maharashtra assembly elections) के लिए नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई। इसमें कोल्हापुर नॉर्थ सीट पर कांग्रेस को निराशा हाथ लगी। उसकी उम्मीदवार मधुरिमा राजे छत्रपति ने नाम वापस ले लिया, जबकि भाजपा गोपाल शेट्टी को मुंबई के बोरीवली से बाहर निकलने के लिए राजी करने में कामयाब रही।

    हालांकि, महायुति के लिए सिरदर्द अभी भी बना हुआ है, क्योंकि मुंबई के माहिम विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार दादा सर्वणकर ने नाम वापस लेने से इनकार कर दिया है। उनका मुकाबला महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे से है। राज ठाकरे के बेटे को भाजपा का समर्थन प्राप्त है। भाजपा महाराष्ट्र में शिवसेना और अजीत पवार की पार्टी एनसीपी के साथ गठबंधन में है।

    Share:

    महाराष्ट्रः सीएम शिंदे की जनसभा में ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर डांस, राज ठाकरे ने साधा निशाना

    Tue Nov 5 , 2024
    मुम्बई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) की जनसभा से पहले भोजपुरी गाने ‘कमरिया लॉलीपॉप लागेलू’ (Bhojpuri song ‘Kamariya Lollipop Lagelu’) पर डांस (Dance ) हुआ, जिसे लेकर विवाद छिड़ गया है। इस गाने पर कुछ पेशेवर डांसर्स ने जमकर ठुमके लगाए और इसे लेकर सीएम एकनाथ शिंदे भी निशाने पर आ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved