• img-fluid

    कुल 2486 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान, 459 मतदान केंद्रों पर रहेगी विशेष निगाह

  • October 10, 2023

    • क्रिटिकल श्रेणी में मतदान केंद्रों के लिए विशेष व्यवस्थाएं रहेंगी, सबसे ज्यादा देपालपुर में

    इंदौर (Indore)। आचार संहिता लागू होते ही निर्वाचन कार्यालय सहित अधिकारी चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं। 2486 मतदान केंद्रों पर मतदान करवाया जाना है, जिसके लिए शासकीय भवन, निजी भवन पर केंद्रों का निर्माण शुरू किया जा चुका है। विभाग ने 459 केंद्रों को क्रिटिकल मतदान केंद्रों की सूची में दर्ज किया है।

    आचार संहिता लगने के बाद कल चुनाव की तारीख घोषित होते ही कलेक्टोरेट में अधिकारियों ने सभी काम बंद कर सिर्फ निर्वाचन पर फोकस बना लिया है। पूर्व में जारी सूची के अनुसार 2486 मतदान केंद्रों को मतदान के लिए तैयार किया जा रहा है, जिनमें 1787 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में तो ग्रामीण क्षेत्र में 699 केंद्र तय किए गए हैं।


    निर्वाचन विभाग से जारी सूची के अनुसार 459 केंद्रों को क्रिटिकल मतदान केंद्र के रूप में चिह्नांकित किया गया है। सबसे ज्यादा क्रिटिकल मतदान केंद्र देपालपुर में 80 हैं, वहीं विधानसभा 1 में 79, विधानसभा 2 में 69, विधानसभा तीन में 32, विधानसभा 4 व 5 में क्रमश: 42 और 59 केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है। सबसे कम संवेदनशील केंद्र आंबेडकर महू में चिह्नांकित किए हैं। राऊ विधानसभा में 27 व सांवेर में 61 मतदान केंद्र संवेदनशील रहेंगे, जिसके लिए विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी। यह सूची पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्रों की गतिविधियों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। हालांकि अब भी दोनों पार्टियों के प्रत्याशी घोषित होने के बाद सूची में सुधार कार्य किया जा सकता है।

    Share:

    रेसीडेंसी सहित सभी गेस्ट हाउस अधिग्रहित, जिला साइलेंस झोन घोषित

    Tue Oct 10 , 2023
    हेलीपेड से लेकर छोटे-बड़े राजनीतिक आयोजनों की लेना पड़ेगी अनुमति, आज राजनीतिक दलों की स्टैंडिंग कमेटी की बुलाई बैठक इंदौर। चुनाव आयोग (election Commission) ने जैसे ही घोषणा की उसके साथ ही आचार संहिता प्रदेशभर में लागू हो गई। कलेक्टर (Collector) ने रेसीडेंसी सहित जिले के सभी गेस्ट हाउसों (guest houses) को भी अधिग्रहित करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved