img-fluid

इस लोकसभा सीट के पोलिंग स्टेशन पर फिर से होगी वोटिंग, दूसरे चरण के दौरान ग्रामीणों ने की थी तोड़फोड़

April 27, 2024

हनूर: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार (26 अप्रैल) को संपन्न हुआ. इस बीच कर्नाटक के चामराजनगर संसदीय क्षेत्र के हनूर विधानसभा के एक मतदान केंद्र पर सोमवार (29 अप्रैल) को फिर से मतदान कराया जाएगा. चामराजनगर लोकसभा क्षेत्र के इंडिगनट्टा गांव में मतदान का बहिष्कार करने वाले ग्रामीणों की ओर से एक मतदान केंद्र में तोड़फोड़ किए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया.

सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान
चुनाव आयोग की ओर से जारी आदेश में कहा वोटिंग की टाइमिंग सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक तय किया गया है. चुनाव आयोग ने जिस मतदान केंद्र पर वोटिंग होने वाले हैं उस क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने करने का निर्देश दिया है. साथ ही फिर से वोटिंग होने की जानकारी सभी राजनीतिक दलों और वहां के उम्मीदवारों को लिखित रूप से देने का भी निर्देश दिया गया.


कर्नाटक की 14 सीटों पर डाले गए वोट
दूसरे चरण के मतदान के दौरान कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों पर लोगों ने वोट डाला. चुनाव आयोग के मुताबिक दूसरे चरण के चुनाव में कर्नाटक में 69.56 फीसदी वोटिंग हुई. दूसरे चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग त्रिपुरा में 79.79 फीसदी तो उत्तर प्रदेश में सबसे कम 55.01 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. वहीं तीसरे नंबर पर असम रहा जहां 79.73 फीसदी वोटिंग हुई.

कर्नाटक के चामराजनगर सीट के अंतर्गत एक पोलिंग बुथ पर फिर से मतदान होगा. दूसरे चरण की वोटिंग में इस सीट पर 76.81 फीसदी वोट डाले गए. 26 अप्रैल को हुए मतदान में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के 89 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. इस तरह से पहले और दूसरे चरण के मतदान को मिला दें तो देश की 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव खत्म हो गया है.

Share:

रूस से भारत जा रहा जहाज मिसाइल के हमले से क्षतिग्रस्त, यमन के हूतियों ने लाल सागर में किया था अटैक

Sat Apr 27 , 2024
यरुशलम। यमन के हूतियों ने लाल सागर में जिस जहाज को शुक्रवार को निशाना बनाया था, वह रूस से भारत की ओर जा रहा था। हूती विद्रोहियों द्वारा दागी गई बैलिस्टिक मिसाइलों ने शुक्रवार को लाल सागर से गुजर रहे पनामा के ध्वज वाले तेल टैंकर को नुकसान पहुंचाया है। हमले के बाद तेल टैंकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved