img-fluid

सिंहासा ग्राम पंचायत में 9 दिसम्बर को बैलेट पेपर से होगा मतदान

December 04, 2024

  • सिंहासा में दो उम्मीदवार आमने-सामने, औरंगपुरा और नागपुर के लिए निर्विरोध चुने गए पंच

इंदौर। प्रत्याशी के मृत होने के बाद से पिछले कई महीनों से खाली पड़ी ग्राम पंचायतों में 9 दिसम्बर को प्रत्याशी की घोषणा हो जाएगी। दो पंचायतों में जहां निर्विरोध प्रत्याशी का चूुनाव कर लिया गया है, वहीं सिंहासा ग्राम पंचायत में वार्ड 10 के लिए 9 दिसम्बर को बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान सम्पन्न कराया जाएगा। 12 कर्मचारियों के दल की तैयारी के साथ 250 बैलेट पेपर छपवाने के निर्देश निर्वाचन कार्यालय ने जारी कर दिए हैं। सिंहासा पंचायत के चुने गए प्रत्याशी ऋषिकुमार पिता जालमसिंह व औरंगपुरा पंचायत के विष्णुप्रसाद धाकड़, नागपुर पंचायत के लक्ष्मीनारायण भागीरथ की मृत्यु हो जाने के बाद उपचुनाव होंगे,। जिसके लिए निर्वाचन आयोग से जारी निर्देश के अनुसार बैलेट पेपर छपवाने से लेकर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने और उन्हें ट्रेनिंग देने की कार्रवाई सुनिश्चित कर ली गई है।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र रघुवंशी से मिली जानकारी के अनुसार 9 दिसम्बर को सिंहासा पंचायत के वार्ड 10 में दो प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा, जिसके लिए एक दिन पूर्व सामग्री डिस्ट्रीब्यूशन करने की तैयारी कर ली गई है। 220 मतदाता क्षेत्र के सिंहासा सरकारी स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर अपना मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से कर सकेंगे। सुबह सात बजे से लेकर तीन बजे तक मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी।


पांच और सात को देंगे ट्रेनिंग
ज्ञात हो कि तीन पंचायतों के प्रत्याशियों की मृत्यु के बाद यहां चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाना है, जिसमें औरंगपुरा, देपालपुर व नागुपर सांवेर में निर्विरोध प्रत्याशी का चुनाव हो चुका है। सिंहासा पंचायत में लेखराज गेहलोत व अर्जुन राठौर के बीच चुनाव कराए जाएंगे। 16 दिसम्बर को ही परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। बैलेट पेपर बाक्स रखने के लिए स्कूल में ही एक स्ट्रांग रूम भी बनाया गया है। ज्ञात हो कि इन दिनों बच्चों की परीक्षा भी आयोजित की जाना है, इसके लिए स्कूल में चुनाव के साथ-साथ परीक्षा भी आयोजित होगी, जिसके लिए चाकचौबंद व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

Share:

कांग्रेस से गांधी भवन छीनेंगे...पहले भी दिया था नोटिस

Wed Dec 4 , 2024
बिल्डिंग में गंदगी होने और रखरखाव ठीक से नहीं होने के कारण खादीवाला ट्रस्ट एक बार फिर नोटिस देने पर कर रहा विचार इंदौर। गांधी भवन जब से खादीवाला ट्रस्ट ने कांग्रेस को उपयोग करने के लिए दिया है, उसके बाद यहां न तो सफाई की जाती है और न ही मेन्टेनेंस किया जाता है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved