भोपाल (Bhopal)। लोकसभा निर्वाचन-2024 (Lok Sabha elections-2024) में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 3500 मतदान केन्द्रों (3500 polling stations) पर महिला मतदान कर्मियों (female poll workers) द्वारा मतदान कराया जाएगा। इन मतदान केन्द्रों पर तैनात पूरा मतदान दल महिला अधिकारी-कर्मचारी का होगा। इसी प्रकार लगभग 250 मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदान कर्मियों द्वारा मतदान कराया जाएगा। इन मतदान केन्द्रों पर मतदान दल दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारी का ही होगा।
यह जानकारी गुरुवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के संचालन के लिये लगभग 5 लाख 20 हजार मतदान कर्मी, सेक्टर ऑफिसर, पुलिस कर्मी के रूप में अधिकारियों-कर्मचारियों की निर्वाचन ड्यूटी लगायी जा रही है। मतदान के दिन प्रत्येक मतदान केन्द्र में संबंधित बीएलओ भी उपस्थित रहेंगे। उनके पास वर्णाक्रमानुसार मतदाता सूची भी होगी, जिससे कोई भी मतदाता मौके पर ही यह जान सके कि मतदाता सूची में इनका नाम किस नंबर पर है।
राजन ने यह भी बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा माइक्रोसाइट https://elections24.eci.gov.in/ तैयार की गई है। इस पर लोकसभा निर्वाचन-2024 से संबंधित अद्यतन जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved