इंदौर (Indore): देश में लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. चौथे चरण की वोटिंग के साथ ही मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों के लिए चुनाव संपन्न हो गए हैं. आज 13 मई को प्रदेश की 8 लोकसभा सीट- इंदौर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, धार, देवास, खरगोन और खंडवा में वोटिंग हुई. चौथे चरण के दौरान मध्य प्रदेश में शाम तक 68.63% वोटिंग हुई.
चौथे चरण के चुनाव के साथ ही मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीट के लिए चुनाव संपन्न हो चुका है. इंदौर में मतदान का आंकड़ा 62.51% रहा. इंदौर संसदीय क्षेत्र के लिए 15 लाख 60293 मतदाताओं ने मतदान किया. महू विधानसभा के लिए 1 लाख 96477 ने वोट डाले. कुल 17 लाख 56733 मत पड़े. पिछली बार (2019) कुल 69.3 प्रतिशत मतदान हुआ था.
मध्य प्रदेश में भले ही लोकसभा चुनाव संपन्न हो गए हो, लेकिन रिजल्ट के लिए अभी इंतजार करना होगा. दरअसल, देश में 7 चरणों में चुनाव होना है. सभी चरणों के संपन्न होने के बाद एक साथ 4 जून को रिजल्ट घोषित होगा.
इंदौर में आज मतदान के लिये सुबह से ही उत्साह देखा गया. जिले के सभी 2677 मतदान केन्द्रों पर सुबह निर्धारित समय पर मॉकपोल हुआ. इसके ठीक पश्चात सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया. सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतार थी. महिला-पुरूष की अलग-अलग कतारों में समान संख्या देखी गई. मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया. जिले में क्या बुजुर्ग, क्या दिव्यांग, सभी आयु वर्ग के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. पहली बार मतदाता सूची में नाम शामिल होने के पश्चात युवाओं ने भी मतदान में हिस्सा लिया. उक्त सभी मतदाताओं ने मतदान केन्द्रों पर की गई व्यवस्थाओं की सराहना की. अनेक मतदाताओं के लिये इस बार का मतदान एक यादगार क्षण बन गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved