• img-fluid

    सुबह कोठी पर शुरु हुई वोटिंग, वकील पहुँचे

  • November 25, 2022

    • अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1374 मतदाता करेंगे

    उज्जैन। मंडल अभिभाषक संघ के चुनाव हेतु कोठी परिसर में तैयार किए गए बूथों पर आज सुबह से मतदान शुरू हो गया। कुल 1374 अभिभाषक इस बार प्रत्याशियों के चयन हेतु वोटिंग करेंगे। चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज शाम तक हो जाएगा। मंडल अभिभाषक संघ उज्जैन के चुनाव हेतु आज सुबह से कोठी पैलेस पर वोटिंग शुरू हो गई है। यहां वोटिंग के लिए अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में उम्मीदवारों के चयन के लिए अभिभाषक वोट डालने पहुंच रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी गोविंद गुरु के मुताबिक चुनाव में 1374 अभिभाषक वोट कर सकेंगे। आज मतदाता अभिभाषक कुल 15 उम्मीदवारों को चुनने के लिए निर्धारित समय तक वोटिंग करेंगे। इस बार अध्यक्ष पद पर अभिभाषक अशोक यादव, प्रमोद चौबे और सुरेन्द्र चतुर्वेदी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।


    उपाध्यक्ष पद पर अभिभाषक जितेन्द्र गोंदिया, मुकेश उपाध्याय, स्नेहिल गेहलोत व विजय पटेल के बीच मुकाबला है। जबकि सचिव पद के लिए डॉ. प्रकाश चौबे, संतोष सिसौदिया और शैलेष मनाना चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह सहसचिव पद के लिए अरविंद शर्मा व सागर तिरवार तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र शर्मा, महेन्द्र सोलंकी व संजय सोलंकी के बीच मुकाबला हो रहा है। वोटिंग का समय पूर्ण होने के बाद मतों की गिनती की जाएगी तथा संभवत: आज देर शाम तक मंडल अभिभाषक संघ के चुनाव परिणाम घोषित हो जाएंगे। इधर चुनाव को लेकर आज सुबह से ही कोठी परिसर में अभिभाषकों की भीड़ नजर आ रही थी। उम्मीदवारों द्वारा परिसर में अपनी-अपनी टेबलें और प्रचार-प्रसार के होर्डिंग्स, बैनर भी लगाए गए हैं। कोठी पर आज सुबह से चुनावी माहौल नजर आ रहा है।

    Share:

    Indore: ठंड को लेकर कलेक्टर का आदेश, सुबह 8:30 के बाद शुरू होंगे स्कूल

    Fri Nov 25 , 2022
    इंदौर बच्चों के स्कूल के समय में परिवर्तन इंदौर। पिछले 1 सप्ताह से शहर में ठंडी (cold) का असर जोरदार चल रहा है इससे सुबह स्कूल (Morning School) जाने वाले बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था कलेक्टर (Collector) से मांग की गई थी। सुबह स्कूल के समय में परिवर्तन किया जाए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved