img-fluid

पश्चिम बंगाल की 30 व असम की 47 सीटों पर मतदान शुरू, मोदी ने की ये अपील

March 27, 2021

कोलकाता/गुवाहाटी। पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है। बंगाल के 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि असम की 47 सीटों के लिए मतदान होगा. चुनाव आयोग ने इस बार वोट डालने का समय बढ़ा दिया है.


वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से भारी से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है. पीएम मोदी ने बंगाल और असम के लोगों से वोट करने की अपील करते हुए ट्वीट किया है. मालूम हो कि पीएम मोदी इस समय बांग्लादेश में हैं. वह दो दिन की बांग्लादेश यात्रा के लिए 26 मार्च को पड़ोसी मुल्क पहुंचे थे।

पश्चिम बंगाल की इन 30 सीटों पर मतदान
पश्चिम बंगाल की बांकुरा, पुरुलिया, झारग्राम, पश्चिमी और पूर्वी मिदनापुर जिले की 30 सीटों पर आज वोटिंग होनी है. इन 30 सीटों में पटाशपुर, भगवानपुर, खेजुड़ी, कांथी उत्तर, कांथी दक्षिण, एगरा, रामनगर, बिनपुर, गोपीबल्लभपुर, झारग्राम, नयाग्राम, केशियरी, गड़बेता, सालबनी, खड़गपुर, मेदिनीपुर, दांतन, बंदवान, बलरामपुर, जयपुर, पुरूलिया, बाघमुंडी, मानबाजार, पारा, रघुनाथपुर, काशीपुर, सालतोरा, रानीबांध, रायपुर और छातना सीट पर पहले चरण में आज मतदान होंगे.

चुनाव आयोग ने बढ़ाया वोटिंग का टाइम
बंगाल में पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलेगा. वहीं, असम में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. चुनाव आयोग ने इस बार वोट डालने का समय बढ़ा दिया है.

असम में तीन और बंगाल में आठ चरणों में होना है मतदान
असम में 3 चरणों में 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होंगे जबकि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होगा. इन दोनों राज्यों समेत अन्य पांच राज्यों में 2 मई को रिजल्ट आएंगे.

Share:

Realme GT Neo स्‍मार्टफोन 31 मार्च को होगा लांच, जानें संभावित फीचर्स व कीमत

Sat Mar 27 , 2021
Realme GT Neo के डिज़ाइन की झलक कंपनी ने 31 मार्च लॉन्च से पहले टीज़ कर दी है। यह फोन कंपनी की ‘GT’ सीरीज़ का हिस्सा होगा, जिसके तहत इस महीने की शुरुआत में Realme GT को लॉन्च किया गया था। Realme GT Neo को रियलमी जीटी लॉन्च इवेंट में ही टीज़ किया गया था […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved