img-fluid

पाकिस्तान में देर रात अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई

April 10, 2022

इस्‍लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) में शनिवार को दिन भर चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद देर रात अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर वोटिंग कराई गई. लेकिन वोटिंग का ऐलान करने के बाद स्पीकर ने पद से इस्तीफा दे दिया और कार्यवाहक स्पीकर के दिशानिर्देशन में मतदान प्रारंभ हुआ.

विपक्ष का दावा है कि उसके पास इमरान खान (Imran Khan) सरकार के खिलाफ पर्याप्त वोट हैं. वहीं वोटिंग के बीच ही सत्तारूढ़ पीटीआई के सांसद (PTI MP) नेशनल असेंबली से बाहर निकल गए. सिर्फ विपक्षी सांसद ही नेशनल असेंबली में रह गए. इमरान ने भी प्रधानमंत्री आवास भी छोड़ दिया और बनीगाला के लिए रवाना हो गए.



इससे पहले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने रात 10 बजे कैबिनेट बैठक बुलाई थी, जिसमें उनकी सरकार को गिराने की कथित विदेशी साजिश से जुड़ा गोपनीय पत्र सीनेट चीफ, नेशनल असेंबली स्पीकर औऱ चीफ जस्टिस के साथ साझा करने का निर्णय़ हुआ. सूत्रों ने कहा कि बैठक में तय हुआ कि इमरान खान इस्तीफा नहीं देंगे. वहीं विपक्षी दलों ने अदालती आदेश की नाफरमानी को लेकर इमरान खान की गिरफ्तारी की मांग की थी.

खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उमर उता बांदियाल ने रात 12 बजे सुनवाई की तैयारी कर ली थी. नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर ने देर रात तक अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराए जाने की इजाजत नहीं दी थी. हालांकि यह नौबत नहीं आई.

नेशनल असेंबली में नो कान्फिडेंस प्रस्ताव पर कई बार मतदान स्थगित किए जाने के बीच विपक्ष ने संयुक्त तौर पर स्पीकर को एक पत्र सौंपा.विपक्ष ने आगाह किया कि अगर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना होती है तो इमरान खान समेत सभी संबंधित अधिकारी अवमानना और कानून के मुताबिक अन्य मामले में सजा के लिए जवाबदेह होंगे.

बतादें कि पाकिस्तान में सियासी संकट के बीच सभी एय़रपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. पाकिस्तान मीडिया के सूत्रों के मुताबिक, यह आदेश दिया गया है कि बिना इजाजत के कोई भी सरकारी अधिकारी या नेता देश छोड़कर नहीं जाने पाए. ऐसी खबरें थीं कि इमरान खान पद छोड़ने के लिए तीन शर्तों में एक शर्त यह भी रखी थी कि उनके समर्थकों नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए.

उल्‍लेखनीय है कि पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव के पहले नया ड्रामा सामने आया. पाकिस्तानी समयानुसार रात 12 बजे के 15 मिनट पहले सुप्रीम कोर्ट का अल्टीमेटम खत्म होने के कुछ मिनट पहले स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया. लेकिन साथ ही अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए कार्यवाही आगे बढ़ाई. वही, पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी और एक अन्य मंत्री ने अपने ट्विटर प्रोफाइल को बदल दिया था, जिसमें उनके नाम के आगे पूर्व मंत्री लिखा था. इसको लेकर अटकलें थीं कि इमरान खान कैबिनेट बैठक के बाद पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे सकते हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय के एक ऐतिहासिक फैसले के बाद खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए नेशनल असेंबली का सत्र स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे शुरू हुआ.लेकिन देर शाम तक पाकिस्तान की संसद नेशनल असेंबली में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराए जाने के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका भी दायर की गई है, ऐसे में मतदान होगा या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है.

Share:

ऑस्कर कमेटी ने Will Smith को 10 साल के लिए किया बैन

Sun Apr 10 , 2022
बीते दिनों लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर (Dolby Theater of Los Angeles) में 94वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरमेनी (Oscar Award Ceremony) में विल स्मिथ द्वारा कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) को थप्पड़ मारे जाने के बाद अब अभिनेता विल स्मिथ को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऑस्कर में हुए इस थप्पड़ कांड की वजह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved