img-fluid

170 खिड़कियों से बंटेगी सभी 9 विधानसभा की मतदान सामग्री

November 10, 2023

  • कम्यूनिकेशन प्लान भी तैयार, 118 कर्मचारी हर दो घंटे में मतदान सहित अन्य आवश्यक जानकारियां लगातार देते रहेंगे

इंदौर (Indore)। मतदान की तारीख अब नजदीक आ गई है। अभी तो जनता दीपावली मनाने में जुटी है तो राजनीतिक दल और उनके उम्मीदवार जनसम्पर्क में भिड़े हैं। दूसरी तरफ जिला निर्वाचन कार्यालय ने नेहरू स्टेडियम को तैयार कर दिया है, जहां से 16 नवम्बर को मतदान दलों को सामग्री वितरित की जाना है। हर विधानसभा को अलग-अलग रंग दिया है, ताकि पहचान आसान हो और 170 खिड़कियों से ये 9 विधानसभा की सामग्री बंटेगी। एक कम्यूनिकेशन प्लान भी तैयार किया गया है, जिसमें नियुक्त 118 कर्मचारियों की जिम्मेदारी रहेगी कि वे मतदान दलों की रवानगी से लेकर वापसी और मतदान के दिन हर दो घंटे में जानकारी देंगे।

नेहरू स्टेडियम से ही हर बार की तरह चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न होगी। मतदान दलों की रवानगी एक हजार बसों के जरिए होना है। 2567 मतदान केन्द्र हैं और इतने ही दलों का गठन किया गया है, जिन्हें लगातार प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। सभी विधानसभावार अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं, जिन्हें अलग-अलग रंग भी आवंटित किए गए हैं। यहां तक कि स्ट्रान्ग रूम से काउंटर, यानि खिडक़ी तक जो सामग्री लाई जाएगी, उसको लाने वाली टीम भी उसी रंग की जैकेट पहनेगी। स्टेडियम को 278 सेक्टर में बांटा गया है और 170 खिड़कियां रहेंगी। हर खिडक़ी पर 9-9 कर्मचारी तैनात किए गए हैं, वहीं 1600 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी अन्य व्यवस्थाओं में शामिल रहेंगे। आने-जाने के भी आधा दर्जन से अधिक रास्ते बनाए गए हैं, वहीं स्कूल-कॉलेजों की बसों का भी इस्तेमाल मतदान दलों को लाने-ले जाने में किया जाएगा। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैया राजा टी ने किसी तरह की परेशानी मतदान दलों को न हो, इसके चाक-चौबंद प्रबंध करवाए हैं, साथ ही कई तरह के नए प्रयोग भी किए गए। मतदान दलों की रवानगी, उनकी वापसी और मतदान की हर दो घंटे में जानकारी एकत्रित करने के लिए कम्यूनिकेशन प्लान बनाया है।


उसमें भी 118 अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए गए हैं। कल एक दिवसीय प्रशिक्षण भी इस कम्यूनिकेशन टीम को दिया गया। कम्यूनिकेशन दल द्वारा दो मोबाइल एप्लीकेशनों का उपयोग किया जाएगा, जिसमें एक मत प्रतिशत ऐप और दूसरा मार्गदर्शन ऐप है। इसका उपयोग किस तरह किया जाना है, प्रशिक्षण के दौरान इसकी भी जानकारी नोडल अधिकारी राकेश मोहन त्रिपाठी, सहायक नोडल अधिकारी दिनेश मिश्रा और मास्टर ट्रेनर आशीष तिवारी ने दी। दूसरी तरफ मतदान दलों में नियुक्त 4 हजार से अधिक कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का सिलसिला भी जारी है। कल कलेक्टर के साथ प्रेक्षक आलोक कुमार पांडे और विजय पाल सिंह भी प्रशिक्षण स्थल होलकर साइंस कॉलेज पहुंचे। प्रशिक्षण के दौरान ही डाक मतपत्रों के जरिए मतदान भी कराया जा रहा है। मतदान दल में शामिल पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी और माइक्रो ऑब्जर्वर सहित कल 4429 को प्रशिक्षण दिया गया। 80 मास्टर ट्रेनरों द्वारा ये प्रशिक्षण दो सत्रों में दिया जा रहा है, जिसमें मतदान करवाने की प्रक्रिया, उनके अधिकार, कत्र्तव्य और मतदान को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की जानकारी और मतदान संबंधी नियम-कानूनों को समझाया जा रहा है।

Share:

आज ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचा 1500 मीट्रिक टन कचरा

Fri Nov 10 , 2023
कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर कचरे का लगा अंबार, अब परिवहन में आ रही है परेशानी इंदौर। दीपावली (Diwali) के पहले से शहरभर से निकलने वाली कचरे की मात्रा बढऩे लगी थी और अब आज यह आंकड़ा 1500 मीट्रिक टन पर जा पहुंचा। निगम के संसाधन कम पड़ते देख कई प्राइवेट डंपर कचरा उठाने के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved