नयी दिल्ली । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था ( Tight security arrangements) के बीच मंगलवार सुबह तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम(Tamil Nadu, West Bengal, Assam), केरल और पुड्डुचेरी (Kerala, and Puducherry) में मतदान ( Polling) शुरू हो गया है। तमिलनाडु में आज सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 232 सीटो पर मतदान शुरू (Polling started on 232 seats) हो गया। कांग्रेस नेता पी चिंदबरम (Congress leader P Chindabaram) ने कंदनूर विधानसभा (Kandanur assembly polling) में मतदान किया। वहीं अभिनेता अजीत (actor Ajit) ने पत्नी के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किया। वहीं 140 और केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी (Pradesh Puducherry) की 30 सीटों के लिए भी मतदान शुरु हो गया। पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए 31 विधानसभा सीटों (West Bengal 31 assembly seats) के लिए मतदान होगा। असम में तीसरे और अंतिम चरण के लिए 40 विधानसभा सीटों (Assam 40 assembly seats) पर मतदान शुरू (voting start) है।
तमिलनाडु, केरल और पुड्डुचेरी में एक ही चरण में मतदान है। जबकि बंगाल में आठ चरणों में मतदान होना है। तथा असम में तीसरे और अंतिम चरण का आज मतदान हो रहा है। बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में तीन जिलों हावड़ा, हुगली और दक्षिण 24 परगना की 31 सीटों पर कुल 205 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन सीटों पर मंगलवार की सुबह मतदान शुरू हुआ। इस चरण के लिए गत 12 मार्च को अधिसूचना जारी की गयी थी। तीसरे चरण के मतदान में दक्षिण 24 परगना जिले की 16 सीटों, हुगली की आठ तथा हावड़ा की सात सीटें शामिल हैं।
गौरतलब है कि बंगाल में पिछले विधानसभा चुनाव में इन 31 सीटों में से 30 पर तृणमूल कांग्रेस जीती थी। सिर्फ आमता सीट पर कांग्रेस की जीत हुई थी, हालांकि इस बार मुकाबला कड़ा है। भारतीय जनता पार्टी, तृणमूल के लिए बड़ी प्रतिद्वंद्वी के तौर पर उभरी है। तीसरे चरण में कुल 78,52,425 मतदाता 10,871 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। तीसरे चरण में केंद्रीय बलों की सबसे ज्यादा तैनाती दक्षिण 24 परगना जिले में की जाएगी जहां की कई विधानसभा सीटें बेहद संवेदनशील मानी गयी हैं।
तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है जबकि प्रमुख विपक्षी द्रमुक के साथ मिलकर कांग्रेस चुनाव में है। क्षेत्रीय पार्टियों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रहीं राष्ट्रीय पार्टियों के लिए इस राज्य का चुनाव भी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved