नई दिल्ली । चुनाव आयोग (Election Commission) ने घोषणा की कि (Announced that) हिमाचल प्रदेश में (In Himachal Pradesh) विधानसभा चुनाव के लिए (For Assembly Elections) मतदान 12 नवंबर को होंगे (Voting will be on 12th November), जबकि नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे (Results will come on 8th December) । सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव एक ही चरण में संपन्न कराये जाएंगे।
चुनाव की अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी हो जाएगी, जबकि 25 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है, वहीं 27 अक्टूबर को चुनाव आयोग नामांकन पत्रों की जांच करेगा, जबकि 29 अक्टूबर नामांकन वापसी की आखिरी तारीख है। 12 नवंबर को चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 8 दिसम्बर को वोटों की गिनती होगी और नतीजों की घोषणा होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमने प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिया है कि शाम 5 बजे के बाद चुनावी राज्य में किसी भी प्रकार के कैश की आवाजाही नहीं होगी और बैंकों को भी निर्देश दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने भी फेक न्यूज़ फ़ैलाने की कोशिश की तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। अब युवाओं को मतदाता के रूप में नामांकन के लिए साल में 4 मौके मिलेंगे। मतदाता के रूप में पंजीकरण करने के लिए 4 बार अप्लाई कर सकेंगे। 17 साल से अधिक उम्र के युवाओं के लिए भी अग्रिम आवेदन सुविधा उपलब्ध होगी।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved