• img-fluid

    मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान के लिए अवकाश घोषित, नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज और ऑफिस

  • October 26, 2023


    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अगले महीने चुनाव होना है. प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों (230 assembly seats) के लिए एक ही चरण में 17 नवंबर को वोटिंग (Voting on 17th November) होगी. आगामी चुनाव में शत-प्रतिशत वोटिंग हो सके इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश के तहत 17 नवंबर को मतदान के लिए सामान्य अवकाश घोषित (General holiday declared for voting on 17th November) किया गया है. यानी इस दिन प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक और ऑफिस बंद रहेंगे.

    सामान्य प्रशासन विभाग ने 17 नवंबर को प्रदेश में होने वाली वोटिंग के लिए ये फैसला लिया है. गृह मंत्रालय ने गुरुवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना के मुताबिक, प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया गया है.


    मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानभा सीटों पर एक साथ चुनाव होना है. 17 नवंबर को सभी सीटों पर वोटिंग होगी. मध्य प्रदेश में पहली बार 80 साल से ज्यादा के बुजुर्गों और दिव्यागों को घर से ही मतदान करने की सुविधा दी जा रही है. सभी बूथों पर दिव्यागों के लिए रैम बनाने और मतदान करने पहुंचने वाले लोगों के लिए वहां पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्थाओं पर भी चुनाव आयोग ध्यान दे रहा है.

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश की सभी सीटों के लिए कांग्रेस ने जहां अपने उम्मीदवारों को नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं, BJP ने फिलहाल 2 सीटों को होल्ड पर रखकर सभी सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. बता दें कि 30 अक्टूबर तक नामांकन फॉर्म भरा जा सकता है. 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. हालांकि, 2 नवंबर तक नाम वापस लिया जा सकेगा.

    Share:

    MP Election 2023: भिंड विधायक संजीव सिंह ने भाजपा से दिया इस्तीफा

    Thu Oct 26 , 2023
    भिंड। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए कांग्रेस ने 230 और भाजपा ने गुना-विदिशा सीट (Guna-Vidisha seat) छोड़कर 228 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। दोनों ही दलों में टिकट कटने से असंतुष्ट नेता पार्टी से बगावत कर टेंशन बढ़ा रहे हैं। अब खबर आ रही है कि, टिकट नहीं मिलने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved