आज शाम थमेगा चुनावी शोर
नई दिल्ली। देश के 5 राज्यों पश्चिम बंगाल (West Bengal), असम, केरल (Kerala), तमिलनाडु (Tamil Nadu) और पुड्डुचेरी में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के लिए मतदान 6 अप्रैल को होगा, जिसके लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। पांचों राज्यों में आज शाम 5 बजे चुनावी शोर थम जाएगा। 6 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के 3 जिलों की 31 सीटों पर तीसरे चरण तो असम की 40 सीटों पर आखिरी चरण का मतदान होगा। उधर अन्य तीनों राज्यों केरल, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में सभी सीटों पर एक ही दिन मतदान होगा। इससे पहले पश्चिम बंगाल और असम (Assam) में दो चरणों के चुनाव में बम्पर वोटिंग हुई थी। असम में भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी से ईवीएम जब्त होने को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है।
असम में शाह तो बंगाल में योगी भरेंगे हुंकार
असम और बंगाल में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान को लेकर सियासत काफी गरमा गई है। आज दोनों ही राज्यों में भाजपा, टीएमसी और कांग्रेस सहित सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। असम में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की 3 रैलियां हैं, वहीं बंगाल में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 4 रैलियां करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved