दमिश्क। युद्धग्रस्त सीरिया(Syria) की सरकार के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में लोग बुधवार को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में मतदान (Voting in the presidential election) करने मतदान केंद्रों पर पहुंचे। आसार हैं कि राष्ट्रपति बशर असद (President Bashar Assad) को चौथी बार सात वर्ष का कार्यकाल मिल सकता है।
दस वर्ष पहले देश में संघर्ष शुरू हुआ था तब से यह दूसरा राष्ट्रपति चुनाव(presidential election) है। हालांकि विपक्षी दलों और पश्चिमी देशों ने इस चुनाव को खारिज कर दिया है। पांच दशक से इस पद पर असद के परिवार के सदस्य ही काबिज रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved