कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 108 नगरपालिकाओं (Municipalities) चुनाव के लिए आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था (Tight Security) के बीच मतदान हो रहा है।
राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के एक अधिकारी ने कहा कि 108 नगर पालिकाओं में फैले 2,276 वार्डों में 95 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं।
उन्होंने कहा कि कुल मतदान केंद्रों की संख्या 10,813 और मतदान परिसरों की संख्या 4,851 होगी। चुनाव के नतीजे 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
आयोग द्वारा कुल मिलाकर 40,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जा रहा है। आयोग ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर कम से कम एक सशस्त्र पुलिस टीम तैनात है। अधिकारी ने कहा कि 125 चुनाव पर्यवेक्षक हैं।
बता दें कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस हाल के दिनों में चार नगर निगमों और नगर निकाय चुनाव में अपनी सफलता से उत्साहित है और उसे इन चुनावों में भी जीत की उम्मीद है। दूसरी ओर हालिया चुनावी हार के बाद विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने प्रभाव को बनाए रखने के लिए संघर्ष करती दिख रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved