img-fluid

राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान और 21 जुलाई को नए नाम का ऐलान

June 09, 2022


नई दिल्ली । चुनाव आयोग (Election Commission) ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए (For Presidential Election) 18 जुलाई को मतदान (Voting on July 18) और 21 जुलाई को (On July 21) नए नाम का ऐलान होगा (Announcement of New Name) । राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना 15 जून, नामांकन 29 जून, चुनाव 18 जुलाई और परिणाम 21 जुलाई को घोषित किया जाएगा।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और अगले राष्ट्रपति का चुनाव इससे पहले ही होना है। राष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों के निर्वाचक मंडल के सदस्यों और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी समेत सभी राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाता है।

निर्वाचक मंडल में राज्यसभा या लोकसभा या विधानसभाओं के नामांकित सदस्य मतदान के योग्य नहीं होते हैं और वे चुनाव में भाग नहीं लेते हैं। इसी तरह विधान परिषदों के नामित सदस्य भी राष्ट्रपति चुनाव में मतदाताओं के तौर पर शामिल नहीं होते हैं। 2017 में राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को हुआ था और मतगणना 20 जुलाई को हुई थी।

अगर संख्या के हिसाब से बात करें तो निर्वाचक मंडल कुल 4,896 सदस्य हैं, जो राज्यसभा के 233 सांसद, लोकसभा के 543 सांसद और देश की सभी विधानसभाओं के 4120 विधायकों से मिलकर बना है। प्रत्येक सांसद के वोट का मूल्य 708 निर्धारित है, जबकि राज्यों में एक विधायक के वोट का मूल्य सबसे अधिक 208 (यह राज्यवार अलग-अलग होता है और प्रत्येक राज्य की जनसंख्या के आधार पर निर्धारित किया जाता है।) देश में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में उत्तर प्रदेश के विधायकों के वोट का मूल्य (83,824) सबसे अधिक हैं।

राष्ट्रपति पद चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर होता है। हर वोट का मूल्य पूर्व निर्धारित होता है और इसका निर्धारण 1971 की जनसंख्या के आधार पर किया जाता है। निर्वाचक मंडल का कुल 4,896 सदस्यों के कुल वोट का मूल्य 10,98,903 है। अगर किसी उम्मीदवार को चुनाव जितना है तो कम से कम 50 फीसदी वोट चाहिए होंगे। हाल ही में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा विधानसभा चुनाव जितने के बाद इस चुनाव में फिलहाल के लिए भाजपा गठबंधन का ही पक्ष भारी लग रहा है, वहीं राज्यसभा में भाजपा के बहुमत न होने के चलते विपक्ष का भारी लग रहा है।

Share:

आपकी बॉडी की एनर्जी खत्म कर देते हैं ये फूड्स, आज से ही बना लें इनसे दूरी

Thu Jun 9 , 2022
डेस्क: गर्मियों के मौसम हमको अच्छी डाइट लेनी चाहिए. क्योंकि इस मौसम में हमारी बॉडी की एनर्जी कम हो जाती है. वहीं इस मौसम में आप जो भी खाते हैं उसका सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है. यू तो हर किसी का दिन के दौरान एनर्जी लेवल घटता बढ़ता है रहता है. लेकिन क्या […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved