कैलाश विजयवर्गी बोले कांग्रेस को वोट देना या ने पाकिस्तान का समर्थन करना, क्योंकि ये लोग सिर्फ़ वोट की राजनीति करते है तुष्टीकरण के लिए विशेष वर्ग के लोगों को समर्थन करते हैं , हमारे से पहले वाली पीढ़ी ने मंदिरों को टूटे हुए देखा है।
इंदौर। इंदौर – विधानसभा एक के बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय (BJP candidate Kailash Vijayvargiya) ने एक बार फिर कांग्रेस (congress) को लिया आड़े हाथों, विजयवर्गीय ने कहा सोनिया जी ने तो कोर्ट में एफिडेविट दिया था राम नाम का तो कोई व्यक्ति नहीं था यह तो काल्पनिक है रामचरितमानस उपन्यास है अभी घमंडियों का एक गठबंधन बना उनके एक पार्टनर ने जो तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री है उनके बेटे स्टालिन (Stalin is the Deputy Chief Minister of Tamil Nadu.) ने सनातन धर्म को समाप्त कर देना चाहिए कहा हमने सोचा था कांग्रेस इसका विरोध करें कांग्रेस के अध्यक्ष खड़गे जी के बेटे ने उनका समर्थन कर दिया बिहार के शिक्षा मंत्री ने उनका समर्थन कर दिया इस प्रकार रामचरित्रमानस का कांग्रेस ने हमेशा अपमान किया है इसलिए हमने सोचना है कांग्रेस क्या कर रही है सनातन धर्म को समाप्त इस देश से की कोई कर सकता है क्या किसी की मां ने दूध पिलाया है हमारी माताओ ने हरतालिका तीज का त्योहार बनाया हमने राजवाड़े पर हमारी माता भूखी प्यासी अपने पति की दीर्घायु के लिए उपवास रखती है यह सनातन परंपरा है क्या कोई इस परंपरा को समाप्त कर सकता है कांग्रेस सनातन को समाप्त करने की बात करती है और मुझे मालूम है यहां के कांग्रेस के उम्मीदवार है नाटक करते हैं साड़ी बाटते है कथा करवाते है नाटक नाटक होता है वास्तविकता वास्तविकता होती है
View this post on Instagram
कैलाश विजयवर्गी बोले कांग्रेस को वोट देना यानी पाकिस्तान का समर्थन करना
पहला बहुत मुश्किल होता था काम करने आज कल बड़ा आसान हो गया है सब लोग बढ़िया है हमारे उससे पहेले वाली पीढ़ियां ने तो बहुत ख़राब समय देखा उससे और पहले वाली पीड़ित ने मंदिर टूटते हुए देखा सोमनाथ का मंदिर टूट गया राम मंदिर टूट गया कृष्ण मंदिर टूट गया मुगलो का शासन हुआ करता था हम भाग्यशाली है कि मोदीजी के शासन में मंदिर बनते हुए देख रहा है महाकाल लोक बन रहा है सब दूर मंदिर का निर्माण हो रह है भारत की अस्मिता को आगे बढ़ाने का काम मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा है इसलिए हम सब कार्यकर्ता घर घर जाकर बताना है कांग्रेस को वोट देना मतलब पाकिस्तान का समर्थन करना क्योंकि ये लोग सिर्फ़ वोट की राजनीति करते है तुष्टीकरण के लिए विशेष वर्ग के लोगों को समर्थन करते हैं हमारे साथ खड़े हो के रामनाम बोल के नाटक करते हैं हम राम नाम बोलकर पैदा हुए राम नाम बोलकर ही मरेंगे हम नौटंकी वाले लोग नही की कभी जनेव पहनलिया तो कभी टोपी पहनली हम राम के पट्ठे हैं दुपट्टा डाल के चलते हैं कोई डुप्लिकेट रोल नहीं है अपना ,
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved