img-fluid

85 प्लस वाले बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की वोटिंग 6 एवं 7 मई को

April 30, 2024

  • 1483 पात्र मतदाताओं के लिए 98 रूट बनाए गए हैं

उज्जैन। विधानसभा चुनाव से 85 वर्ष से ज्यादा के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग कराई जा रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान भी ऐसे सभी मतदाताओं को होम वोटिंग कराई जाएगी। इसके लिए रूट भी तैयार कर लिया है और कर्मचारियों के दल भी बना दिए गए।



हम वोटिंग के लिए 1483 मतदाता पात्र पाए गए इनमें 85 प्लस के 1258 और 225 दिव्यांग मतदाता शामिल है। इन सब के फार्म भरवा लिए गए हैं और आने वाली 6 एवं 7 मई को सरकारी कर्मचारी जो चुनाव पर ड्यूटी पर लगे हैं, वह घर पर जाएँगे और इन मतदाताओं से वोटिंग करवाएँगे। इसके लिए 98 रूट बनाए गए हैं और 98 हम वोटिंग की टीम भी बनाई जा रही है, पहले चरण में यह 6 मई को वोटिंग करवाएँगे और जो मतदाता 6 मई को अनुपस्थित रहे या नहीं मिले तो फिर 7 मई को वोटिंग कराई जाएगी। 2 दिन तक होम वोटिंग होगी। हम वोटिंग के लिए 4 में तक मतदान सामग्री हम वोटिंग दल को प्रदान कर दी जाएगी। होम वोटिंग के निर्धारित कार्यक्रम की सूचना राजनीतिक दलों को भी दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव 2023 के पहले बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान करने में बहुत दिक्कत होती थी और मतदान केंद्र पर पहुँचने में तबीयत खराब भी हो जाती थी, वहीं कुछ दिव्यांग ऐसे हैं जो मतदान केन्द्रों तक नहीं जा सकते, इन सभी के लिए यह व्यवस्था की जा रही है।

Share:

नागदा में नाली निर्माण के दौरान रहवासियों की आपत्ति

Tue Apr 30 , 2024
नाली निर्माण के लिए मशीन से खुदाई पर आपत्ति, लोग बोले-क्रास नाली की जरुरत, तभी पानी की निकासी होगी नागदा। नगर के मुख्य मार्ग पर हो रहे नाली निर्माण का काम लोगों की आपत्ति के बाद रोक दिया गया है। अब यहाँ पर मशीन से नाली की खुदाई नहीं होगी बल्कि मजदूरों द्वारा मैन्युअल की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved