• img-fluid

    किसी भी वार्ड में 70 प्रतिशत से अधिक नहीं गया मतदान का आंकड़ा

  • May 19, 2024

    • वार्ड स्तर के आंकड़ों में सर्वाधिक मतदान वाले वार्डों में पहले 4 विधानसभा 4 के

    इंदौर, संजीव मालवीय। 13 मई को हुए मतदान के वार्ड स्तर पर आंकड़े सामने आए हैं। आंकड़ों को देखने पर पता चलता है कि इंदौर लोकसभा सीट पर 55 से 60 प्रतिशत के अंदर ही अधिकांश वार्डों में मतदान हुआ, वहीं टॉप 5 मतदान वाले वार्डों की बात की जाए तो इंदौर में विधानसभा 4 के 4 और राऊ विधानसभा का एक वार्ड शामिल है, जहां सर्वाधिक मतदान हुआ है। अब 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर हर जगह चर्चा है कि शंकर लालवानी चुनाव तो जीत रहे हैं, लेकिन लीड क्या होगी। इंदौर में देखा जाए तो लीड 11 लाख के ऊपर ही जाना है, ये बात मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कह चुके हैं। कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने के पहले उन्होंने 8 लाख से अधिक वोटों से शंकर लालवानी को जिताने का वादा किया था। भाजपा ने वार्ड स्तर के जो आंकड़ें जुुटाए हैं, उससे लीड कहीं आगे निकलने का दावा किया जा रहा है।

    इंदौर में औसत मतदान 60 प्रतिशत के आसपास रहा है। मतदान में टॉप 5 वार्डों में 4 नंबर विधानसभा के चार वार्ड अव्वल रहे हैं। इनमें पहले नंबर पर 72 नंबर वार्ड रहा जहां 68.46 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां 17 हजार 987 मतदाताओं में से 12 हजार 314 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। दूसरे नंबर पर 83 नंबर वार्ड है, जहां 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ तो तीसरे नंबर पर इसी विधानसभा का वार्ड क्रमांक 70 रहा जहां 66.79 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहा 13 हजार 263 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। चौथे नंबर पर राऊ विधानसभा का वार्ड क्रमांक 81 हैं जहां 66.55 प्रतिशत मतदान हुआ है। पांचवें नंबर पर फिर 4 नंबर विधानसभा का वार्ड क्रमांक 67 है जहां 66.31 प्रतिशत मतदान हुआ।


    मुस्लिम वार्ड भी दूसरे वार्डों की बराबरी पर
    कहा जा रहा था कि मुस्लिम मतदाता वोट करने नहीं निकलेगा, क्योंाकि ये कांग्रेस का वोट बैंक हैं। यह बात गलत साबित हुई। हालांकि इसे रोकने के लिए भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा ने एक रणनीति तैयार की थी, जिसके कारण वे काफी हद तक मुस्लिमों को पोलिंग बूथ पर जाने से रोकने में कारगर भी साबित हुए। फिर भी रोकते-रोकते 2 नंबर वार्ड में 52, 8 नंबर में 53.37, 38 नंबर में 53.34, 39 में 48.54, 53 में 49.82, 58 में 52.29, 60 में 53.24, 68 में 51.11 73 में 53.57 प्रतिशत मतदान हुआ है। ये सभी वार्ड मुस्लिम मतदाता बहुल है और कांग्रेस इसे अपना वोट बैंक मानकर चलती है।

    राऊ के शहरी क्षेत्रों में अच्छा मतदान
    राऊ विधानसभा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लगती है। इसमें शहर के आठ वार्ड शामिल है। इन आठों वार्डों में अच्छा मतदान देखने को मिला है। गुरु गोविंदसिंह मंडल में 60.17 प्रतिशत, चंद्रगुप्त मौर्य मंडल में 61.29 प्रतिशत, निर्भयसिंह पटेल मंडल में 64.10, कैलाश पाटीदार मंडल में 65.56 प्रतिशत और राऊ मंडल में 61.66 प्रतिशत मतदान हुआ है। आठों वार्ड इन मंडलों के अंतर्गत आते हैं।

    50 से 55 प्रतिशत मतदान वाले ये वार्ड
    वार्ड क्रमांक 2, 8, 9, 19, 53, 58, 60, 68, 73, 75, नंबर 50 से 55 प्रतिशत के अंदर आए हैं। इन वार्डों से भाजपा को कितने वोट मिलते हैं, ये देखना होगा। वैसे इंदौर में देखा जाए तो मतदान का औसत 60 प्रतिशत के आसपास रहा है।

    56 से 60 के बीच रहे ये वार्ड
    कई वार्डों में सर्वाधिक मतदान 55 से 60 प्रतिशत के बीच रहा है। इनमें सभी विधानसभा क्षेत्रों के वार्ड शामिल हंै। जिन वार्डों में 56 से 60 प्रतिशतमतदान हुआ उनमें वार्ड क्रमांक 9, 10, 19, 20, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31, 33, 35, 36, 37, 38, 39, 40, 47, 48, 50, 51, 52, 54, 55, 57, 59, 60, 61, 62, 63, 64, 65, 73, 74 शामिल हैं।

    बाकी वार्डों में 60 प्रतिशत से ऊपर मतदान
    इंदौर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले 85 वार्डों में से अधिकांश वार्डों पर प्रतिशत 60 केअंदर सिमटकर रह गया। इसके बाद के वार्ड में 60 से ऊपर मतदान हुआ है। इन वार्डों में 3, 4, 5, 6,7, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 21, 32, 34, 41, 42, 45, 49, 56, 66, 67, 69, 70, 71, 72, 75, 76, 78, 79, 80, 81, 82, 83, 85 और 85 शामिल हैं।

    सांवेर के 19 नंबर वार्ड में सर्वाधिक मतदान
    ग्रामीण क्षेत्रों की सीमाएं भी लगती है निगम में। इंदौर में 29 गांवों को जोडऩे के बाद ग्रामीण क्षेत्र की सीमाओं से लगे गांव निगम में शामिल हो गए हैं, जिन्हें 6 वार्डों में बांटा गया है। इसके अनुसार सांवेर के 19 नंबर वार्ड में सर्वाधिक 74.08 प्रतिशत मतदान हुआ तो इनमें दूसरे नंबर पर वार्ड 35, तीसरे नंबर पर कैलोद हाला, चौथे नंबर पर वार्ड 18, पांचवें नंबर पर 36 तो छठें नबर पर 76 नंबर वार्ड रहा है।

    ये वार्ड रहे टॉप फाइव
    वार्ड क्रमांक 72 महावर नगर
    वार्ड क्रांक 83 उषा नगर रणजीत हनुमान
    वार्ड क्रमांक 70 सुदामा नगर, उषा नगर
    वार्ड क्रमांक 81 चाणक्यपुरी
    वार्ड क्रमांक 67 जयरामपुर कालोनी

    Share:

    Lok Sabha Chunav: ममता पर कांग्रेस में तकरार! खड़गे ने खींच दी लकीर, क्या बाहर चले जाएंगे अधीर?

    Sun May 19 , 2024
    मुंबई/कोलकाता. पश्चिम बंगाल (west bengal) की मुख्यमंत्री (cm) और टीएमसी सुप्रीमो (tmc supremo) ममता बनर्जी (mamata banerjee) को लेकर कांग्रेस (congress) में रार दिखने लगी है. दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun mharge) ने बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी (adhir ranjan chaudhary) के सामने ममता बनर्जी के मुद्दे पर मर्यादा की लकीर खींच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved