नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025) के लिए बुधवार को सुबह से ही वोटिंग (Voting) शुरू हो गई है। राजधानी की सभी 70 सीटों पर जारी मतदान (Voting continues on 70 seats) शाम 6 बजे तक चलेगा. इस दौरान दिल्ली के 1.56 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और करीब 700 उम्मीदवारों (700 candidates) की किस्मत का फैसला करेंगे. नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी।
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) जहां तीसरी बार सत्ता हासिल करने की लड़ाई में जुटी है तो वहीं बीजेपी-कांग्रेस भी दिल्ली की गद्दी कब्जाने की जद्दोजहद में है. बीजेपी 25 साल से ज्यादा समय से सत्ता से बाहर है. वहीं कांग्रेस आम आदमी पार्टी से पहले 15 साल सत्ता में रही, लेकिन पिछले दो चुनावों में पार्टी एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं रही है।
राष्ट्रीय राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 13,766 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 35,626 दिल्ली पुलिस के जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए हैं. लगभग 3,000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान के दौरान पुलिस टीम ड्रोन से भी निगरानी रखेगी।
राहुल गांधी ने किया मतदान
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सीनियर लीडर राहुल गांधी वोट डालने के लिए निर्माण भवन पोलिंग स्टेशन पर पहुंचे और उन्होंने यहां अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला।
वोटिंग आपके बच्चों के भविष्य की नींव का सवाल: अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी (AAP) के चीफ अरविंद केजरीवाल ने कहा,’प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट का दिन है. आपका वोट सिर्फ़ एक बटन नहीं, ये आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है. अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है. आज हमें झूठ, नफरत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है. खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें. गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी।
मनीष सिसोदिया ने कालकाजी मंदिर में की पूजा
आम आदमी पार्टी (AAP) के सीनियर नेता और जंगपुरा से प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने मतदान शुरू होने से पहले दिल्ली के कालकाजी मंदिर में पूजा की. वहीं, रोहिणी से बीजेपी प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता ने भी मतदान करने से पहले पूजा-अर्चना की।
वीरेंद्र सचदेवा बोले- डबल इंजन की बनेगी सरकार
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने वोट डालने के बाद कहा,’दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी. दिल्ली की जनता विकसित दिल्ली के लिए वोट करने जा रही है. दिल्ली में अपनी हार स्वीकार कर अरविंद केजरीवाल गुंडागर्दी कर रहे हैं. कल सीएम आतिशी का सहयोगी 5 लाख रुपए के साथ पकड़ा गया और उसके साथ पकड़ा गया ड्राइवर दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में कार्यरत है।
संदीप दीक्षित ने किया मतदान, बोले- मतदाताओं ने मन बना लिया है
नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने सुबह-सुबह मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा,’एक मतदाता होने के नाते मैंने देखा है कि कौन सा विधायक मेरे निर्वाचन क्षेत्र में काम करेगा, कौन सी पार्टी अच्छी सरकार बनाएगी. जब मैं बूथ पर था, तो मैं सिर्फ एक मतदाता था. मतदाताओं ने अपना मन बना लिया है और लोग दिल्ली को बनाने वाली महिला को याद कर रहे हैं।
दिल्ली की 70 सीटों पर शुरू हुआ मतदान
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. राजधानी में शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दिल्ली वालों को ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की है. पीएम मोदी ने कहा,’दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved