उज्जैन। आज सुबह सख्याराजे धर्मशाला में देवासगेट स्थित उज्जैन परस्पर सहकारी बैंक के कश्मकश भरे चुनाव के लिए मतदान शुरु हुआ। शहर के दो प्रमुख परिवारों की प्रतिष्ठा इस चुनाव में लगी हुई है और पुलिस बल की मौजूदगी में मतदान जारी है। उज्जैन परस्पर सहकारी बैंक के चुनाव हेतु मतदान आज सुबह 9 बजे से देवासगेट स्थित सख्याराजे धर्मशाला में शुरु हुए। वोटिंग का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रहेगा। परस्पर बैंक के प्रत्येक 5 साल में संचालक मंडल के चुनाव आयोजित होते हैं। इसमें बैंक के सदस्य मतदान करके हर 5 साल में संचालक मंडल का चुनाव करते हैं और संचालक मंडल मिलकर आपसी सहमति से उज्जैन परस्पर बैंक के अध्यक्ष का चुनाव करते हैं।
विकास पैनल से ये उम्मीदवार मैदान में
उज्जैन परस्पर सहकारी बैंक के चुनाव में विकास पैनल की ओर से सभी 12 पदों के लिए उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं। इनमें सामान्य वर्ग के 9 पदों पर उम्मीदवार के रूप में आशीष बालकृष्ण उपाध्याय, राजेश ओमप्रकाश गुप्ता, अनिलसिंह शिवप्रतापसिंह चंदेल, अजयशंकर अनंतशंकर जोशी, हरदयालसिंह नवाबसिंह ठाकुर, पुरुषोत्तम हीरालाल बागोलिया, सत्यनारायण पूरनलाल शर्मा, राजेश नंदकिशोर शास्त्री तथा श्रीराम भागीरथ सांखला मैदान में है। जबकि महिला वर्ग के दो पदों के लिए गीता महेन्द्र रामी और निशा दिनेश त्रिपाठी चुनाव लड़ रही हैं। इसी तरह अनुसूचित जाति वर्ग के 1 पद के लिए विकास पैनल की ओर से मोतीलाल जयराम निर्मल को उम्मीदवार बनाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved