डेस्क: हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए जारी वोटिंग (Voting) के बीच रानिया विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला (Ranjit Singh Chautala) ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा में हंग असेंबली होगी. इस चुनाव में निर्दलीय की भूमिका बेहद अहम होगी. इस बार कांग्रेस (Congress) पार्टी सिंगल लार्जेस्ट पार्टी होगी. हरियाणा में वोट कांग्रेस को नहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) को पड़ रहा है.
चौटाला ने आगे कहा कि यहां व्यक्तित्व का चुनाव है. एक तरफ भूपिंदर सिंह हुड्डा हैं और दूसरी तरफ नायब सैनी और मनोहर लाल खट्टर हैं. भूपिंदर सिंह हुड्डा एक बड़ी पसंद के रूप में उभर रहे हैं. मैं प्रधानमंत्री मोदी के कारण बीजेपी में शामिल हुआ. इनेलो, बीजेपी और हरियाणा लोकहित पार्टी गठबंधन में हैं और अगर इनेलो को कोई सीट मिलेगी तो वे बीजेपी को ही समर्थन देंगे.
कुमारी सैलजा के सीएम पद के दावे पर चौटाला ने कहा कि देखिए लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का हक है. यह कांग्रेस पार्टी का मामला है लेकिन मुझे लगता है कि कांग्रेस के ज्यादातर विधायक भूपेंद्र हुड्डा के समर्थन में होंगे. हरियाणा में सबसे बड़ा मुद्दा इस बार किसानों का है लेकिन किसनों की हालत बेहतर नहीं है. किसानों के मुद्दे से बीजेपी को नुकसान हो रहा है.
रणजीत चौटाला सिरसा की रानिया विधानसभा से एक बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं. पिछली सरकार में ऊर्जा मंत्री भी थे. इस बार उनका मुकाबला अभय चौटाला के अर्जुन चौटाला से है. उन्होंने कहा कि अभी 3 महीने पहले लोकसभा चुनाव हुआ था, जिसमें पुत्रवधू सामने चुनाव लड़ रही थीं. मुझे 5 लाख वोट आए और इन्हें 22 हजार वोट आए इसलिए पुत्रवधू लड़े या पोता किसी का कोई मुकाबला नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved