भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं के मतदाता परिचय-पत्र को आधार से जोडऩे का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आयोग ने मतदाताओं को नई सुविधा दी है। मतदाता अब स्वयं भी अपने मतदाता परिचय-पत्र को आधार नंबर से जोड़ सकेंगे। यह काम आनलाइन ही किया जा सकेगा। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को भी यह सुविधा दे दी है। इसके लिए वोटर हेल्पलाइन सहित अन्य मोबाइल एप पर यह सुविधा प्रदान की गई है। मतदाता यह एप मोबाइल पर डाउनलोड कर वोटर आइडी कार्ड संबंधी विभिन्न सुविधाएं आनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
चुनाव आयोग ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करें। इस एप के जरिए स्वयं को उसमें पंजीकृत करें और अपने परिवार के सदस्यों के आधार नंबर लिंक करें। आधार लिंक होने से डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान एवं मतदान के समय मतदाताओं की पहचान में सुविधा होगी। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के वोटर आइडी को आधार नंबर से लिंक कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए वोटर हेल्प लाइन, गरुड़ एप जारी किया गया हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved