• img-fluid

    इंदौर जिले में 3 पंचायतों के मतदाता इस चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे

  • December 13, 2021

    • 309 पंचायतों के प्रत्याशी आज से अपना नामांकन भर सकेंगे
    • जिले की 312 में से 3 पंचायतों के चुनाव एक साल बाद होंगे

    इन्दौर। पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के नामांकन की कार्रवाई (action) आज सोमवार से शुरू होने जा रही है। पंचायत चुनाव का पहला चरण (First stage) 6 जनवरी , दूसरा (second) 28 जनवरी और तीसरे चरण (third stage) का चुनाव 16 फरवरी 2022 को होगा , मगर इंदौर जिले (Indore District) की 3 पंचायतों के 3500 से ज्यादा मतदाता इस चुनाव में वोट नहीं डाल सकेंगे। इसकी मुख्य वजह यह है कि इन तीन पंचायतों का गठन जब तक हो पाया था, उस दौरान तब तक जिले की सभी पंचायतों के चुनाव हो चुके थे। इसलिए इन्दौर जिले की इन 3 पंचायतों के चुनाव , जनवरी -फरवरी 2022 को होने जा रहे पंचायतों के चुनावो के लगभग एक साल बाद होंगे।

    इंदौर (Indore) जिले में कुल 312 पंचायत हैं। नए साल में 3 पंचायतों को छोडक़र 309 पंचायतों के चुनाव होने जा रहे हैं , क्योंकि इंदौर जनपद की फूलकराडिय़ा पंचायत (Phoolkaradia Panchayat) और महू जनपद की रामपुरिया खुर्द (Rampuria Khurd) और कांकरिया (Kankaria) यानी दो पंचायतों में इस साल चुनाव नहीं हो रहे हैं। इसकी मुख्य वजह यह है कि महू व इंदौर जनपद की इन तीन पंचायतों का गठन जिले की सभी 309 पंचायतों के चुनाव हो जाने व उनके कार्यकाल शुरू होने के लगभग एक साल बाद हुआ था।


    477 मतदान केंद्र संवेदनशील
    इंदौर जिले की 4 तहसीलों में से देपालपुर (Depalpur) में 117 , इंदौर (Indore) में 74 , सांवेर (sober) में 93 , महू (Mhow) में 84 पंचायतें हैं। सबसे ज्यादा पंचायतें देपालपुर तहसील (Depalpur Tehsil) में हैं । सांवेर , महू , देपालपुर इन तीन तहसीलों की अपेक्षा सबसे कम पंचायतें इंदौर तहसील में हैं। इंदौर जिले में 1218 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमे 477 मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना गया है। अधिकारियों के अनुसार इन मतदान केंद्रों में से 259 केंद्र संवेदनशील और 118 केंद्र अति संवेदनशील बताये जा रहे हैं । इन मतदान केंद्रों पर पुलिस बल के अलावा चुनाव से सम्बंधित अधिकारियों की विशेष निगरानी रहेगी।

    कांकरिया में सबसे ज्यादा महिला मतदाता
    इंदौर जिले की 312 पंचायतों में से 309 को छोडक़र जिन तीन पंचायतों में चुनाव नहीं हो रहे हैं , उनमें कांकरिया पंचायत में महिला मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है। यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या सिर्फ 990 है तो वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1003 है।
    इंदौर तहसील के फूलकराडिय़ा पंचायत में 458 पुरुष मतदाता (male voter) तो वहीं 447 महिला मतदाता (women voters) हैं। रामपुरिया खुर्द (Rampuria Khurd) में पुरुष मतदाता की संख्या 380 है तो महिला मतदाता सिर्फ 369 हैं।

    सबकी नजर सुप्रीम कोर्ट पर
    जहां आज से पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है, वहीं मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सोमवार 13 दिसंबर को सुनवाई होना है। इसलिए सबकी नजर आज सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) द्वारा पंचायत चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार करने पर कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की है। कोर्ट ने याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिस पर आज सुनवाई होना है।

    Share:

    कमिश्नरी का खौफ, चाकू चलाने वालों का जुलूस निकाला

    Mon Dec 13 , 2021
    इंदौर। इंदौर (Indore)  में कमिश्नरी (Commissionerate) लागू होने के बाद गुंडे-बदमाशों में खौफ पैदा करने के लिए पुलिस (Police) नित-नए जतन कर रही है। कल गांधीनगर थाने (Gandhinagar Police Station) में सभी पुराने चाकूबाजों को बुलाया और उनके डोजियर (Dossier) भराकर उनका सडक़ों पर जुलूस भी निकाला गया। पुलिस ने उन्हें अपराध (Crime) नहीं करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved