img-fluid

कैराना में मतदाताओं को दी जा रही धमकी, बूथ से भी भगाया, सपा ने की चुनाव आयोग से शिकायत; बागपत में फर्जी वोटर गिरफ्तार

February 10, 2022

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh assembly elections) के पहले फेज की वोटिंग (first phase voting) हो रही है। 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदाता (Polling in 58 seats in 11 districts) सुबह 7 बजे से ही कतारों में दिख रहे हैं। कुछ केंद्रों पर ईवीएम(EVM) में खराबी की वजह से वोटिंग में देरी हुई। बागपत के बड़ौत में कोतवाली क्षेत्र के कोताना के जनता जूनियर हाई स्कूल में फर्जी वोट डालने पहुंचे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार(Police arrested the youth fake votes) किया है। इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) ने आरोप लगाया है कि कैराना में कुछ बूथों पर गरीब वर्ग के वोटर्स को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है।



समाजवादी पार्टी (SP) ने ट्वीट किया, ”शामली जिले की कैराना-8 विधानसभा के ग्राम डुंडुखेड़ा के बूथ संख्या 347,348,349,350 पर गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा धमका कर, वोट की लाइनों से हटा वापस भेजा जा रहा है। तत्काल संज्ञान ले कार्रवाई कर सुचारू, भयमुक्त, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग।” सपा ने इस टीवट में चुनाव आयोग और डीएम शामली को टैग किया है।
मुजफ्फरनगर जिले में मीरापुर विधानसभा के अंतर्गत मीरापुर कस्बे के प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 में बने मतदान केंद्र के कमरा न.01 में बने बूथ पर तैनात एक मतदान कर्मचारी पर मतदाताओं को गठबंधन को वोट देने का दबाव बनाने का आरोप लगा है। वोटिंग करके निकले कुछ मतदाताओं ने कहा कि कर्मचारी आरएलडी के निशान पर वोट डालने का दबाव बना रहे हैं। इसको लेकर भाजपाइयों में रोष है।
खुर्जा विधानसभा क्षेत्र के गांव सूरतपुर कला में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू नहीं हो सका। खुर्जा विधानसभा क्षेत्र में 233 मतदान केंद्र हैं। जहां पर 442 बूथ बने हुए हैं। सुरतपुर कला में बने 422 बूथ संख्या पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू नहीं हो सका। जिससे लोगों के बीच आक्रोश रहा। मशीन में तकनीकी खराबी आने से करीब 3 घंटे बाद मतदान शुरू हो सका। एसडीएम खुर्जा लवी त्रिपाठी ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते मतदान बूथ पर परेशानी आयी थी। जिसका समाधान कराकर मतदान शुरू कर दिया गया है।
पहले दो घंटे में सबसे अधिक 9 फीसदी मतदान मेरठ में हुआ है। बुलंदशहर में शुरुआती दो घंटे में 7.34% फीसदी वोटर्स ने मताधिकार का प्रयोग किया। बागपत में सुबह 9 बजे तक 8.5% वोटर्स ने वोट डाला। मुजफ्फरनगर में 8.3%, शामली में 8.7% और हापुड़ में 8.16% वोटर्स ने वोट डाला।

Share:

भाजपा नेत्री का कंपाउंडर पति निकला चेन स्नेचिंग

Thu Feb 10 , 2022
रतलाम। रतलाम (Ratlam) में मंगलवार को दिनदहाड़े हुई चैन स्नेचिंग (chain snatching) की घटना के 24 घंटे में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस दिनदहाड़े हुई चैन स्नेचिंग (chain snatching) में कोई और नहीं बल्कि भाजपा (bjp) नेत्री का कंपाउंडर पति ही है। पुलिस के अनुसार रतलाम के राजस्व कॉलोनी में बुजुर्ग महिला से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved