• img-fluid

    तीन तलाक हटाने पर दिया था बीजेपी को वोट, लेकिन शौहर ने फिर दे दी वही सजा

  • July 07, 2024

    अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक बार फिर हैरतंगेज तरीके से ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. इस बार एक युवक ने अपनी बीवी को इसलिए तलाक दे दिया कि उसने लोकसभा चुनावों में बीजेपी को वोट किया था. पीड़ित महिला ने बताया कि उसके शौहर ने पोलिंग बूथ से आते ही तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया था. उसी समय से वह न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खा रही है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी शौहर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.

    पुलिस के मुताबिक सुनपहर एदलपुर थाना छर्रा की रहने वाली पीड़ित महिला आसिया पुत्री अरमान खां की शादी 7 अप्रैल 2021 को बरौली के रहने वाले सेवान मियां पुत्र खुर्शीद खां के साथ हुई थी. उसने पुलिस को दिए शिकायत में बताया है कि निकाह के वक्त उसके पिता ने करीब 8 लाख 50 हजार रूपये का दहेज दिया था. कुछ समय पहले उसके शौहर सेवान मियां समाजवादी पार्टी के बैनरतले जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़े थे. इस चुनाव में वह हार गए थे.


    इसके बाद से ही उन्होंने घर में कलह शुरू कर दी. कभी दहेज के लिए तो कभी किसी अन्य बात के लिए उसके साथ मारपीट करने लगे. शौहर ने उसके ऊपर मायके से कई बार रुपये लाने के लिए भी दबाव बनाया. मजबूरी में उसने मायके से लाकर करीब ढाई लाख रुपये दिए भी. आसिया ने बताया कि इसी बीच 26 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव में वह अपनी अम्मी के साथ वोट डालकर घर लौट रही थी तो रास्ते में ही सेवान मियां अपने छोटे भाई शब्बू और सादान के साथ मिले.

    इन्होंने पूछा कि किसे वोट दिया है. जैसे ही उसने बीजेपी का नाम लिया, सेवान मियां ने वहीं पर उसके साथ मारपीट और गाली गलौज शुरू कर दी. इसके बाद तीन बार तलाक-तलाक बोल कर दोबारा घर नहीं आने की धमकी दी. आसिया की मां सकीना ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की शादी में उसके ससुरालियों ने धोखाधड़ी की थी. शादी के समय भी उन लोगों ने क्षमता के मुताबिक खूब दहेज दिया था, बावजूद इसके ससुरालियों की डिमांड कम नहीं हुई.

    आसिया ने बताया कि बीजेपी ने तीन तलाक के रीति रिवाज को खतम किया है. यह रीति रिवाज महिलाओं के लिए दुर्भाग्यपूर्ण था. इस खत्म करने पर उसने बीजेपी को वोट किया है. उसने बताया कि जब उसके पति ने बीच सड़क पर उसे तलाक दिया तो वह तुरंत थाने पहुंची और पुलिस में शिकायत दी, लेकिन पुलिस इस मामले को अब तक टालती रही है. हालांकि अब डिप्टी एसपी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पीड़िता अपने ससुरालियों के खिलाफ कई तरह के आरोप लगा रही है. उन आरोपों की जांच की जा रही है.

    Share:

    मध्य प्रदेश में 42 हजार डॉक्टर्स की होगी भर्ती, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

    Sun Jul 7 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार आने वाले समय में 42 हजार डॉक्टरों की भर्ती (Recruitment of Doctors) करने जा रही है. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) ने ऐलान किया है कि तहसील स्तर के छोटे-छोटे सरकारी अस्पतालों में भी डॉक्टरों की मौजूदगी रहेगी. स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार इस बार बड़े कदम उठाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved