
भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में दो चरणों में डाले गए वोट (Vote) में कम प्रतिशत मतदान होने से चिंतित चुनाव आयोग (election Commission) वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं के लुभाने की स्कीमे निकाल रहा है।
आयोग ने भोपाल के मतदाताओं के लिए लकी ड्रा निकाला है जिसमें मतदाताओं को सोने की अंगूठी के साथ टीवी, फ्रीज, मोबाइल और लेपटॉप सहित 6 हजार से अधिक उपहार ईनाम में रखे गए है। मतदान के दौरान ड्रा तीन बार सुबह 10 बजे, दोपहर 3 बजे और शाम 6 बजे खोला जाएगा। इसमें मतदाताओं को आईडी के साथ ही नाम मोबाइल नंबर और अमीट स्याही वाली उंगली का निशान दिखाकर मतदान का कूपन भरना होगा। इस कूपन से ड्रा निकालकर इनाम दिए जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved