• img-fluid

    ‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

  • November 21, 2024

    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra( के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने राज्य विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी का कारण महायुति सरकार (Mahayuti Goverment) के प्रति मतदाताओं के लगाव को बताया। मतदान प्रतिशत बढ़ने से भाजपा और उसके सहयोगी गठबंधन को फायदा होगा। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि महाराष्ट्र में महायुति सरकार बनाएगी।

    बुधवार को राज्य में 65 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि 2019 में 61.74 फीसदी मतदान हुआ था। राज्य में महायुति गठबंधन (भाजपा, राकांपा, शिवसेना) एक बार सत्ता बरकरार रखने के प्रयास में है, जबकि महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, राकांपा-एसपी, शिवसेना-यूबीटी) का लक्ष्य महायुति को राज्य की सत्ता से बाहर करना है।


    पत्रकारों से बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “महाराष्ट्र में मतदान प्रतिशत बढ़ा है। अब जब वोट प्रतिशत बढ़ेगा, इससे भाजपा और उसके सहयोगी पार्टियों को फायदा होगा। हम उम्मीद कर रहे हैं कि इससे हमें फायदा हो और हम एक बार फिर महाराष्ट्र में सरकार बनाएं।” उन्होंने आगे कहा कि इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि लाड़की बहिन योजना के कारण महिला मतदाताओं के मतदान में भी वृद्धि हुई है।

    फडणवीस से जब एग्जिट पोल को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा, “एग्जिट पोल पर नेता नहीं बल्कि पार्टी प्रवक्ता बात करते हैं।” बता दें कि अधिकांश एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति की जीत की भविष्यवाणी की गई है। मुख्यमंत्री पद को लेकर पूछे गए सवाल पर भाजपा नेता ने कहा, “महायुति के तीनों घटक भाजपा, शिवसेना और राकांपा इस मामले में एक साथ बैठकर चर्चा करेंगे और फैसला लेंगे।”

    Share:

    'खुद को चुनौती देने जा रही हूं', माधुरी दीक्षित ने अगली फिल्म पर दिया बड़ा अपडेट

    Thu Nov 21 , 2024
    डेस्क। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को हाल ही में हॉरर-कॉमेडी फिल्म (Horror-Comedy Film) ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन और विद्या बालन के साथ देखा गया। फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसी बीच एक नए इंटरव्यू में माधुरी ने एक नए प्रोजेक्ट (New Project) का संकेत देते हुए कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved