नई दिल्ली । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने रविवार को (On Sunday) ट्वीट कर कहा (Said by Tweeting), “ईमानदार पार्टी को वोट दें (Vote for Honest Party), अच्छे लोगों को वोट दें (Vote for Good People) । भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी को गाली देने वालों को वोट न दें। दिल्ली को गंदा करने वालों को वोट न दें। वोट उन्हें दें जो दिल्ली को चमकाएं और स्वच्छ बनाएं। काम करने वालों को वोट दें, काम बंद करने वालों को वोट न दें।”
इससे पहले एक ट्वीट में दिल्ली के सीएम ने हिंदी में कहा था, “आज स्वच्छ और सुंदर दिल्ली बनाने के लिए मतदान करें, नगर निगम में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार (स्थापना) बनाने के लिए मतदान करें। मैं दिल्ली के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि जाएं। एमसीडी में एक ईमानदार और प्रदर्शनकारी सरकार बनाने के लिए मतदान करने के लिए ।”
राष्ट्रीय राजधानी में 250 वाडरें के लिए एमसीडी चुनाव सुबह 8 बजे शुरू हुआ। दिल्ली में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता चुनाव में मतदान करने के पात्र हैं, जिसके लिए शहर भर में 13,000 से अधिक मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। शाम 5.30 बजे वोटिंग खत्म होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved