ड्रेनेज का गन्दा पानी सडक़ में, बोरिंग के चेम्बर में भराया
इंदौर। नेहरू नगर (Nehru Nagar) की अमृत धाम सडक़ (Amrit Dham street) पर कई दिनों से ड्रेनेज (Drainage) का बदबूदार गन्दा पानी (smelly dirty water) सडक़ों पर लगातार बह रहा है। इस वजह से यहां पर बच्चे, जहां बीमार पड़ रहे हैं, वहीं उल्टी-दस्त, बुखार, चर्मरोग के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस मामले में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग में लगातार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
शहर में पहले से ही जुलाई से सितम्बर तक डेंगू बुखार, चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है, मगर इसके बावजूद नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के गैर जिम्मेदार अधिकारियों से शहरवासी परेशान हैं। नेहरू नगर की सडक़ों पर बहता हुआ गन्दा पानी सडक़ पर बोरिंग अथवा नलों के लिए तैयार चेम्बर में लबालब भरा पड़ा है, जिसके कारण इस सडक़ के रहवासी न सिर्फ परेशान हैं, बल्कि बीमार पड़ रहे हैं। इस मामले में 20 से ज्यादा शिकायत सम्बन्धित झोनल अधिकारी से लेकर स्वास्थ्य अधिकारी को कर चुके हैं, मगर वो कार्रवाई करने की बजाय शिकायत करने वालों से कह रहे हैं शहर में हर जगह पानी बह रहा है, यह कोई बड़ा मामला नहीं है। जब उन्हें रहवासियों ने अपने घर के सामने ड्रेनेज की गन्दगी से भरे हुए अपने बोरिंग के टैंक दिखाए तो बोले- ठीक है कर्मचारी भेजते हैं। मगर अभी तक नगर निगम का कोई भी कर्मचारी नहीं आया। इसके बाद रहवासियों ने फिर शिकायत की तो झोनल अधिकारी बोले कि शहर में हमें और भी काम है।