नई दिल्ली । वाहन निर्माता कंपनी वोल्वो कार्स इंडिया (Volvo Cars India) भारत में अपनी Volvo XC40 Facelift और Volvo XC90 Facelift मॉडल को 21 सितंबर को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इन फेसलिफ्ट मॉडल में ऐसे क्या फीचर्स दिए जा रहे हैं जो इन्हें खास बनाते हैं। यहां हम उन खासियतों की चर्चा करेंगे जिनकी हम नई वोल्वो XC40 फेसलिफ्ट से उम्मीद कर सकते हैं।
क्या होगा खास
रिपोर्ट के मुताबिक इन आगामी कारों के डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इसके मुताबिक, आगामी वोल्वो XC40 फेसलिफ्ट में शार्प एलईडी हेडलैंप, ट्वीक्ड बंपर, फ्रेमलेस-ग्रिल, 12.3 इंच का सेकेंड-जेनरेशन ड्राइवर डिस्प्ले, क्रिस्टल गियर नॉब, फ्रंट में दो टाइप-सी पोर्ट होंगे। इसके अलावा इंटीरियर थीम भी मिलेगा।
कैसे हैं फीचर्स
Volvo XC40 में एक एयर-प्यूरिफायर, क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट के साथ ब्लाइंड स्पॉट इंफॉर्मेशन सिस्टम (BLIS), AQI मीटर के साथ एक्टिव नॉइज कंट्रोल मल्टी-फिल्टर, ऑटो-डिमिंग ORVMs, चेसिस के लिए टूरिंग ट्यून और वायर्ड एपल कारप्ले भी मिलता है। एसयूवी नए 18 इंच के अलॉय व्हील्स पर चलेगी।
इंजन और पावर
इंजन स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करते हुए, आगामी एसयूवी में वही 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 197 bhp का पावर जेनरेट करता है, जो मौजूदा से 7 bhp से ज्यादा है और इसका पीक टॉर्क 300 Nm है। वहीं, मोटर को 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा गया है। यह एसयूवी XC40 अल्टीमेट B4 माइल्ड-हाइब्रिड नाम के सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध होगी।
Volvo XC90 Facelift
इसके साथ ही उसी दिन एक दूसरी एसयूवी Volvo XC90 Facelift भी लॉन्च होने वाली है। इसमें अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। कुछ डीलर पहले से ही इन मॉडलों के लिए बुकिंग ले रहे हैं और कीमतों के एलान के बाद डिलीवरी शुरू हो जाएगी।
आउटगोइंग मॉडल के उलट, VolvoXC40 फेसलिफ्ट में ड्राइव मोड स्विच, डुअल-टोन कलर ऑप्शन और रोड साइन इंफॉर्मेशन (RSI) जैसे फीचर्स नहीं होंगे। फेसलिफ्टेड मॉडल पांच कलर ऑप्शन- क्रिस्टल व्हाइट, फजॉर्ड ब्लू, फ्यूजन रेड, ओनिक्स ब्लैक और सेज ग्रीन में उपलब्ध होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved