img-fluid

समाज में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता लाने का कार्य करेंगे स्वयंसेवक : सरकार्यवाह होसबाले

August 14, 2021

भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले (Sarkaryavah Dattatreya Hosabale of Rashtriya Swayamsevak Sangh) ने तीसरे दिन प्रान्त और विभाग स्तर के चयनित कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। शनिवार को बैठक में उन्होंने नगर और ग्राम स्तर पर चल रहे स्वास्थ्य प्रशिक्षण (health training) कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कोरोना महामारी से बचाव में तो सहयोगी होगा ही, लोगों की जीवनशैली को भी गुणवत्तापूर्ण बनाएगा। अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी पहुंचाने का कार्य संघ के कार्यकर्ता करें। यह प्रशिक्षित कार्यकर्ता ज़मीनी स्तर पर कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा, सतर्कता, नियंत्रण एवं प्रबंधन करेंगे।



बैठक में मध्य भारत प्रान्त के कार्यकर्ताओं ने सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले को जानकारी दी कि शहरों में बस्ती स्तर और खंड में गाँव स्तर तक ‘आरोग्य मित्र’ प्रशिक्षण अगस्त माह के आखिर तक सम्पन्न हो जाएंगे। इस प्रशिक्षण में अनुभवी चिकित्सकों का सहयोग मिल रहा है। प्रशिक्षित कार्यकर्ता ‘आरोग्य मित्र’ के रूप में समाज में स्वास्थ्य संबंधी जन-जागरूकता लाने का कार्य करेंगे।

सरकार्यवाह होसबाले ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने कार्य को विस्तार देने के लिए आगामी तीन वर्ष की कार्ययोजना बनाएं और कार्य को सर्वस्पर्शी विस्तार दें। नये क्षेत्रों में भी संघकार्य को बढ़ाएं। श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ताओं को जो अनुभव आये, उन्हें सुनने के बाद सरकार्यवाह होसबाले ने कहा कि समाज की सज्जन शक्ति को विविध प्रकार के सामाजिक कार्यों एवं गतिविधियों से जोड़ने के प्रयास करने चाहिए। समाज के अनेक बंधु सामाजिक कार्यों से जुड़ना चाहते हैं।

विद्यार्थी परिषद के कार्यालय पर होगा झंडावंदन
स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ पर सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले भारत माता चौराहा स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत कार्यालय ‘छात्र शक्ति भवन’ पर प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण करेंगे।

Share:

75वें अमृत महोत्सव पर राज्यपाल ने की अपील, लोकल के लिए हो वोकल

Sat Aug 14 , 2021
भोपाल! राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने स्वाधीनता दिवस के 75वें अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के पावन अवसर पर देशवासियों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ दी है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए देश, प्रदेश की खुशहाली और उन्नति की कामना की है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved