img-fluid

आयोजकों के वॉलेंटियर भी व्यवस्था में बनेंगे सहभागी, शांति समिति की बैठक संपन्न

July 24, 2023

इंदौर। इंदौर जिले में आगामी त्यौहार इंदौर की परम्परा अनुसार आपसी सौहार्द, एकता एवं शांति के साथ मनाये जायेंगे। त्योहारों के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम सहित अन्य विभागों द्वारा समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेगी। त्यौहारों के दौरान निकलने वाले जुलूस, ताजिए, अखाड़े आदि के दौरान व्यवस्थाएं बनाये रखने में आयोजकों के वॉलेंटियर भी सहभागी बनेंगे।

यह निर्णय आज यहां कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी की अध्यक्षता संपन्न हुई शांति समिति की बैठक में लिये गये। बैठक में एडिशनल पुलिस कमिश्नर श्री मनीष कपूरिया, नगर निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह, एडीएम श्री अजयदेव शर्मा, श्री राजेश राठौर, श्री आर.एस. मण्डलोई, डीसीपी श्री राजेश कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी, शहर काजी डॉ. इशरत अली सहित शांति समिति के अन्य सदस्यगण मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि आगामी दिनों में मोहर्रम, बलराम जयंती, जनजातीय दिवस, स्वतंत्रता दिवस, पारसी नववर्ष, नागपंचमी, गोस्वामी तुलसीदास जयंती, ओणम तथा रक्षाबंधन सहित अन्य त्यौहार आयेंगे। त्यौहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा विभिन्न प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर चर्चा के लिये यह बैठक आयोजित की गई।


बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि हम सबकी जवाबदारी है कि आगामी त्यौहार पूर्ण शांति, कानून व्यवस्था और आपसी सौहार्द एकता के साथ मनाये जाये। उन्होंने आयोजकों से कहा कि व्यवस्थाओं में वह भी सहभागी बने। निकलने वाले जुलूस, ताजिए, अखाड़े आदि के दौरान व्यवस्थाएं बनाये रखने के लिये अपने-अपने स्तर पर वॉलेंटियर नियुक्त करें। इन वॉलेंटियरों को पुलिस के साथ मिलकर व्यवस्था संभालने के लिये प्रशिक्षण भी देवें। वॉलेंटियर की पहचान के लिये अलग तरह की टीशर्ट देने के प्रयास भी करें। उन्होंने कहा कि शांति समिति के सदस्यों के साथ मिलकर आगामी दिनों में व्यापक स्तर पर पौधरोपण भी किया जायेगा।

कार्यक्रम में एडिशनल पुलिस कमिश्नर श्री मनीष कपूरिया ने सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाने स्तर पर भी शांति समिति की बैठकें आयोजकों के साथ ली जा रही है। उन्होंने कहा कि वॉलेंटियर की व्यवस्था रखने से आयोजकों और प्रशासन दोनों को व्यवस्था बनाये रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के माकूल इंतजाम रहेंगे।

नगर निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह ने त्योहारों के दौरान की जाने वाली पेयजल, प्रकाश, साफ-सफाई आदि के संबंध में जानकारी दी। बैठक में समिति के सदस्यों ने अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। सभी का कहना था कि जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम सहित अन्य संबंधित विभागों द्वारा आयोजकों को पूरा सहयोग मिल रहा है। व्यवस्थाएं बेहतर हैं।

Share:

ड्रग्स और सेक्स का अड्डा बनी पाकिस्तान की ये यूनिवर्सिटी, पुलिस को मिले छात्राओं के 5000 अश्लील वीडियो

Mon Jul 24 , 2023
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी सवालों के घेरे में है। छापेमारी में कैंपस से ड्रग्स और अश्लील वीडियो बरामद होने की बात सामने आई है। पुलिस ने इस्लामिया यूनिवर्सिटी बहावलपुर के परिसर में ड्रग्स के इस्तेमाल की घटनाओं की जांच के लिए 5 सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया है। खबरों के मुताबिक स्कैंडल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved