• img-fluid

    वर्षों तक संघ से जुड़े स्वयंसेवकों ने बनाया नया राजनीतिक दल

  • September 09, 2023

    • 22 साल तक संघ प्रचारक रहे अभय जैन ने बनाई जनहित पार्टी, चुनाव लड़ेंगे या नहीं इसका निर्णय कल होने वाली पहली बैठक में करेंगे

    इन्दौर (Indore)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हालांकि सीधे-सीधे कभी राजनीति में नहीं आया, अलबत्ता भाजपा को हर चुनाव में मदद अवश्य करता रहा है। इंदौर में लम्बे समय तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रचारक के रूप में रहे अभय जैन ने अब एक राजनीतिक दल जनहित पार्टी के गठन का निर्णय लिया और कल भोपाल में उसकी पहली बैठक रखी है, जिसमें चुनाव लडऩे या बिना लड़े ही किस तरह अपने मुद्दों को लेकर समर्थन देना तय किया जाएगा। जैन लगभग 22 साल तक संघ प्रचारक रहे और फिर सभी दायित्वों से मुक्त होकर विभिन्न प्रकार के आंदोलनों से भी जुड़े रहे और अब ये सभी आंदोलन भारत हित रक्षा अभियान के बैनर तले चलाए जाएंगे।


    कल भोपाल में इस नई जनहित पार्टी का गठन किया जाएगा, जिसके प्रणेता एनआईटी भोपाल से इंजीनियरिंग करने के बाद संघ प्रचारक के रूप में इंदौर में ही लम्बे समय तक काम करने वाले अभय जैन हैं। उनका कहना है कि सभी राजनीतिक दलों की अपनी मजबूरियां हैं और संघ-भाजपा भी इससे अछूते नहीं रहे। इस विधानसभा का चुनाव लडऩा है या नहीं यह तो बैठक में तय करेंगे। मगर यह अवश्य है कि हमारे जो मुद्दे हैं, उनको जिस दल या उम्मीदवार द्वारा समर्थन दिया जाएगा, हम जनता से उसी को वोट देने की अपील अवश्य करेंगे। जैन का कहना है कि उन्होंने 1986 से 2007 तक 22 सालों में तमाम आंदोलनों का नेतृत्व किया, जिसमें खजराना दंगों में फंसे हिन्दुओं को निकालने से लेकर मालेगांव-अजमेर ब्लास्ट में फंसे निर्दोष हिन्दू कार्यकर्ताओं को बचाने, व्यापमं घोटाले, कोविड महामारी में ठेले वालों की समस्याओं के लिए लड़ऩे, ग्वालियर के ठाटीपुर पन घनत्वीकरण में कटने वाले हजारों पेड़ों को बचाने से लेकर अन्य तमाम आंदोलनों को सफलतापूर्वक संचालित किया है। उनके साथ मनीष काले, विशाल बिन्दल सहित संघ के कई पूर्व प्रचारक डॉ. सुभाष बारोट जैसे अनेकों कार्यकर्ता भी शामिल हैं। कल भोपाल में भारत हित रक्षा अभियान से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं की पहली बैठक रखी गई है, जिसमें विधिवत नए राजनीतिक दल जनहित पार्टी की घोषणा की जाएगी।

    Share:

    देर रात विशेष विमान से आए अक्षय ने लिया भस्म आरती में भाग

    Sat Sep 9 , 2023
    इंदौर (Indore)। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने आज सुबह अपने जन्मदिन के मौके पर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। वे परिवार के साथ भस्म आरती में शामिल हुए। उनके साथ क्रिकेटर शिखर धवन ने भी भस्म आरती में भाग लिया। उज्जैन भस्म आरती में शामिल होकर वे इंदौर एयरपोर्ट से सुबह साढ़े छह बजे विशेष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved