इन्दौर। बड़ा गणपति ( Bada Ganpati) से एमजी रोड ( MG Road) तक स्मार्ट सिटी ( Smart City) में नगर निगम (Municipal Corporation) सडक़ का चौड़ीकरण कर रहा है। हालांकि अधिकांश लोगों ने स्वेच्छा से निर्माण हटाना शुरू कर दिए, वहीं नगर निगम भी अभी लगातार हो रही बारिश और कनाडिय़ा रोड ( Kanadiya Road) पर लगे अमले के चलते यहां कार्रवाई नहीं करेगा। दूसरी तरफ एकतरफा स्टे न मिल जाए। लिहाजा हाईकोर्ट ( High Court) में कैवियट भी दायर की जा रही है।
आयुक्त के मुताबिक धारा 148-ए के तहत इसकी जानकारी भी आमजन को दी जा रही है। दूसरी तरफ सीलतामाता बाजार ( Sitlamata Bazar) में बिना नक्शा मंजूरी के धड़ल्ले से व्यावसायिक निर्माण चल रहे हैं। उस संबंध में भी हाईकोर्ट में एक याचिका दायर हुई, जिस पर 60 दिनों में निगमायुक्त को निराकरण के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम बड़ा गणपति से लेकर राजबाड़ा, कृष्णपुरा छत्री ( Bada Ganpati to Rajbara, Krishnapura) से महात्मा गांधी रोड को 18 मीटर चौड़ा कर रहा है। इसके चलते बाधक निर्माणों को चिन्हित किया गया और जनप्रतिनिधियों के साथ भी लगातार दौरे किए गए। बड़ा गणपति मंदिर ने भी जहां सडक़ चौड़ीकरण के लिए जमीन दी, वहीं रहवासियों, व्यापारियों ने भी स्वेच्छा से निर्माण हटाना शुरू किए। खजूरी बाजार से लेकर राजबाड़ा और अन्य क्षेत्र के लोगों ने भी निर्माण हटा लिए है। बायपास के साथ निगम अमला कनाडिय़ा रोड पर जुटा रहा और अभी लगातार बारिश भी हो रही है, इसके लिए निगमायुक्त ने कहा कि तीन दिनों तकर बड़ा गणपति रोड पर अपनी ओर से कार्रवाई नहीं करेगा। वहीं आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने हाईकोर्ट में भी कैवियट दायर करवाई है, ताकि निगम के खिलाफ हाईकोर्ट से एकतरफा स्थगन आदेश न हासिल किया जा सके। जाहिर सूचना के माध्यम से भी आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने धारा 148-ए मप्र संहिता 1909 के तहत इसकी सूचना आमजनता को दे दी है।