नई दिल्ली (New Delhi)। जर्मन कार निर्माता कंपनी Volkswagen ने नई Volkswagen ID.7 इलेक्ट्रिक सैलून कार को पेश कर दिया है। Volkswagen ID.7 मार्केट में आने पर Tesla Model 3 और Polestar 2 को टक्कर देने वाली है। यह Volkswagen की आईडी बैज वाली पहली सैलून कार है, जिसमें एक नई इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। आइए आगामी Volkswagen ID.7 की रेंज और फीचर्स समेत अन्य खूबियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Volkswagen ID.7 की पावर और रेंज
पावर की बात करें तो Volkswagen ID.7 में रियर-माउंटेड सिंगल मोटर दी गई है जो कि 286hp की पावर जनरेट करती है। इसके अलावा यह अब तक किसी भी इलेक्ट्रिक Volkswagen मॉडल से ज्यादा टॉर्क जनरेट करती है। यह कार दो वेरिएंट में आती है, जिसमें पहला ID.7 Pro है जो कि 77kWh की बैटरी से लैस है और 614 किमी तक की रेंज प्रदान करता है। वहीं दूसरा एडवांस ID.7 Pro S वेरिएंट है जो कि 82kWh की बैटरी से लैस है और 700 किमी रेंज प्रदान करता है। इसके अलावा कंपनी द्वारा ड्यूल मोटर सेटअप के साथ एक नया एडिशन लाने की भी संभावना है।
Volkswagen ID.7 के फीचर्स
Volkswagen ID.7 में 15 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एक ऑगोमेंटेड रिएलिटी हेड-अप डिस्प्ले, रात में वॉल्यूम और टेंप्रेचर कंट्रोल एक्सेस के लिए बैकलिट टच स्लाइडर्स दिए गए हैं। ID.7 में स्मार्ट क्लाइमेट कंट्रोल, कूलिंग, हीटिंग और ड्राईंग फंक्शन के साथ मसाज सीट्स और वॉयस कंट्रोल्ड इलेक्ट्रॉनिक डिमेबल पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा। 14 स्पीकर सेटअप के साथ 700-वाट का हरमन कार्डन साउंड सिस्टम ऑप्शनल तौर पर उपलब्ध है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक कार एडवांस ऑटोमैटेड ड्राइवर एसिस्टेंस टेक्नोलॉजी से लैस होगी। Volkswagen ID.7 को यूरोप और चीन में 2023 की सर्दियों में पेश किया जाएगा। इसके बाद 2024 में नॉर्थ अमेरिका में लॉन्च की जाएगी।
हालांकि इलेक्ट्रिक कारें सामान्य कारों की तुलना में कई फायदों का दावा करती हैं, लेकिन उनकी रेंज लिमिट उनके पक्ष में कभी साबित नहीं होती है। जैसे कि 50-60 लीटर फ्यूल टैंक वाली कार लगभग 500-600 किमी की दूरी तय कर सकती है, जितना बढ़ा टैंक होगा तो यह दूरी उतनी ही बढ़ जाएगी। मगर इलेक्ट्रिक कारों की रेंज उतनी नहीं होती है। मगर कार निर्माता कंपनियां अब इस पर काम कर रही हैं और ऐसा ही एक उदाहरण आगामी Volkswagen ID.7 है जो कि सिंगल चार्ज में 700 किमी की रेंज प्रदान कर सकती है। Volkswagen कुछ समय से इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एक्टिव होती जा रही है और अपने प्रोडक्ट लाइनअप में लगातार विस्तार कर रही है। इसी तर्ज पर कंपनी नई ID.7 सैलून लेकर आई है, जिसे Tesla Model 3 और Hyundai Ioniq 6 जैसी कारों से मुकाबला करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह अपनी दमदार रेंज के चलते सबसे अलग है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved