नई दिल्ली। Volkswagen (फॉक्सवैगन) भारतीय बाजार के लिए एक ऑल-न्यू मिड-साइज सेडान कार लाने की तैयारी कर रही है। नई सेडान Virtus सेडान पर आधारित होगी। इस कार की चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहले से बिक्री जारी है। दरअसल VW Virtus को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फॉक्सवैगन इंडिया के ब्रांड निदेशक, आशीष गुप्ता ने कहा है कि नई Volkswagen Virtus आधारित सेडान मई 2022 में हमारे बाजार में आएगी। भारत-स्पेक मॉडल काफी स्थानीयकृत MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा जो VW Taigun, Skoda Kushaq (स्कोडा कुशाक) और जल्द ही लॉन्च होने वाली Skoda Slavia (स्कोडा स्लाविया) में भी इस्तेमाल किया गया है।
इंजन और पावर : नई मिड-साइज सेडान कार में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह इंजन अधिकतम 108 bhp का पावर और 175 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इस सेडान में एक नया 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है, जो कि Taigun में भी इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 147 bhp का पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स मिलता है।
फीचर्स : Volkswagen Virtus सेडान के इंटीरियर और फीचर्स को Taigun मिड-साइज सेडान के साथ साझा करने की संभावना है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कई एयरबैग, ऑटोमैटिक एसी, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेल-लाइट और कई अन्य फीचर्स शामिल होंगे। Volkswagen Virtus सेडान नई Honda City, Hyundai Verna और Maruti Suzuki Ciaz को टक्कर देगी।
साइज : नई Volkswagen Virtus सेडान के साल 2022 की शुरुआत में उत्पादन में आने की संभावना है। नई सेडान पुरानी पड़ चुकी वेंटो को रिप्लेस करने के लिए तैयार है और साइज में ग्लोबल-स्पेक Virtus के बराबर होगी। VW Virtus की लंबाई 4,482 mm, चौड़ाई 1,751 mm और ऊंचाई 1,472 mm है। नई सेडान वेंटो से 92 mm लंबी, 52 mm चौड़ी और 5 mm लंबी है। इस सेडान में 2,651 mm का व्हीलबेस दिया गया है, जो कि वेंटो के 2,553 mm से 98 mm लंबी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved