जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Volkswagen India अपनी नई एसयूवी कार Volkswagen Taigun 23 सिंतबर को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च करने वाली है। फॉक्सवैगन ने एलान किया है कि ताइगुन कॉम्पैक्ट सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। इस सेगमेंट में Volkswagen Taigun का मुकाबला Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा), Kia Seltos (किआ सेल्टोस), Tata Harrier (टाटा हैरियर), MG Hector Plus (एमजी हेक्टर प्लस) के साथ ही हाल ही में लॉन्च हुई Skoda Kushaq (स्कोडा कुशाक) जैसी एसयूवी से होगा। लेकिन ताइगुन में क्या खास मिलने वाला है और क्या यह नई कार फॉक्सवैगन के चाहनेवालों को अपील करने में कामयाब हो पाएगी। और इसके साथ ही क्या यह नए ग्राहकों को लुभा पाएगी। यह कुछ अहम सवाल हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं आनेवाली इस नई एसयूवी की 5 बड़ी बातें।
इंजन और पावर
Taigun को कंपनी सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ उतार रही है और इसमें डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलेगा। Taigun कॉम्पैक्ट एसयूवी दो TSI इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा। पहला इंजन ऑप्शन 1.0-लीटर का 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड TSI पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन 115 PS का अधिकतम पावर और 175 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं दूसरा इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर 4-सिलेंडर ट्रर्बो पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 150 PS का अधिकतम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। कंपनी इस कार के साथ ट्रांसमिशन के तीन विकल्प पेश करेगी। कंपनी इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स बतौर स्टैंडर्ड देगी। वहीं 1.0-लीटर इंजन में एक 6-स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमैटिक और 1.5-लीटर इंजन में 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
इंटीरियर
Taigun एसयूवी का इंटीरियर भले ही काफी चमक-दमक वाला न लगे, लेकिन अपने बाकी प्रतिद्वंद्वियों के लिए चुनौती जरूर पेश करता है। इसमें हाई ड्राइविंग सीट पोजिशन, रियर सीट के लिए पर्याप्त स्पेस और अच्छे सीट कुशन मिलते हैं। हालांकि इसमें 385 लीटर का ही बूट स्पेस दिया गया है जो इसके बाकी प्रतिद्वंदी जैसे क्रेटा, सेल्टोस और हैरियर की तुलना में छोटा है।
फीचर्स
फॉक्सवैगन ने ताइगुन के फीचर्स पर खास ध्यान दिया है जो भारतीय ग्राहक द्वारा बहुत पसंद किया जाने वाला अहम पहलू है। एसयूवी के अंदर डुअल-टोन इंटीरियर एक डिजिटल कॉकपिट के साथ प्रीमियम लुक देता है। इसमें एक ऑल-डिजिटल 8-इंच ड्राइवर डिस्प्ले और 10-इंच का मेन इंफोटेनमेंट यूनिट मिलता है और यह एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसमें एक पारंपरिक सनरूफ दिया गया है जबकि अन्य हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें एक स्पोर्टी फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, ऑटो एलईडी हेड लाइट्स और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स मिलते हैं, जो कि वेरिएंट्स पर निर्भर करता है।
सेफ्टी फीचर्स
फॉक्सवैगन ने ताइगुन एसयूवी में सुरक्षा को काफी अहमियत दी गई है और इस मामले में यह कार काफी शानदार है। ताइगुन में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हाइड्रोलिक ब्रेक बूस्टिंग, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें टायर deflation (डिफलेशन) वार्निंग, हिल-होल्ड कंट्रोल और तीन रियर हेड रेस्ट्रेंट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Volkswagen Taigun की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से 17 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved