• img-fluid

    स्पेन के ला पालमा द्वीप में नदी की तरह बहने लगा ज्वालामुखी, चपेट में आए हजारों घर

  • October 10, 2021

    मैड्रिड। स्पेन(Spain) के ला पालमा द्वीप (La Palma Island) पर ज्वालामुखी (Volcano) नदी की तरह बहने लगा है। स्पेन (Spain) के नेशनल जियोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (National Geological Institute) ने बताया कि एक माह पहले धधकना शुरू हुए ज्वालामुखी (Volcano) ने भयावह रूप ले लिया है। बह रहे ज्वालामुखी (Volcano) से लोगों को बचाने के लिए उनको घरों से निकाल सुरक्षित जगह पहुंचाया जा रहा है।



    ला पालमा द्वीप La Palma Island) पहुंची जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियो साइंसेज के वैज्ञानिकों (Scientists from the German Research Center for Geosciences) ने बताया है कि ज्वालामुखी 6,300 मीटर लंबा है, एक हजार मीटर चौड़ा और 25 मीटर मोटी है। इसी से इसकी भयावहता को आंका जा सकता है।
    ज्वालामुखी से लाल हुआ ला पालमा द्वीप भूकंप से भी थर्राने लगा है। एनजीआई ने बताया है कि पिछले ज्वालामुखी के प्रचंड रूप के कारण बीते 24 घंटे में 3.5 तीव्रता के भूकंप के 16 झटके महसूस किए जा चुके हैं। एनजीआई ने बताया कि ज्वालामुखी के रौद्र रूप के बाद शनिवार को 37 बाद भूगर्भीय हलचल दर्ज की गई। इसमें सबसे तेज हलचल रिक्टर पैमाने पर 4.1 थी। ज्वालामुखी के भय से ला पालमा एयरपोर्ट पिछले माह से बंद है।

    जीवन पर असर
    83 हजार लोगों का द्वीप पर ठिकाना, अब खतरा
    6 हजार लोग ला पालमा द्वीप के बाशिंदे, सभी परिवार घर छोड़ भागे
    1150 भवनों को लावा से अब तक भारी नुकसान हो चुका है
    1190 एकड़ जमीन पूरी तरह तबाह हो चुकी है
    370 एकड़ में हो रही केले की खेती पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है।

    Share:

    Bigg Boss 15: गुस्‍से में आकर सलमान खान ने प्रतीक को दी गाली, भाईजान की होस्टिंग पर उठ रहे सवाल

    Sun Oct 10 , 2021
    मुंबई। ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के पहले हफ्ते में बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के कंटेस्टेंट रहे चुके प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) छाए हुए हैं. प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) पहले दिन से जंगलवासियों को निशाना बनाए हुए हैं और उन पर भारी पड़ते दिख रहे हैं. लेकिन, हाल ही में अपने आक्रामक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved