मैड्रिड। स्पेन(Spain) के ला पालमा द्वीप (La Palma Island) पर ज्वालामुखी (Volcano) नदी की तरह बहने लगा है। स्पेन (Spain) के नेशनल जियोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (National Geological Institute) ने बताया कि एक माह पहले धधकना शुरू हुए ज्वालामुखी (Volcano) ने भयावह रूप ले लिया है। बह रहे ज्वालामुखी (Volcano) से लोगों को बचाने के लिए उनको घरों से निकाल सुरक्षित जगह पहुंचाया जा रहा है।
जीवन पर असर
83 हजार लोगों का द्वीप पर ठिकाना, अब खतरा
6 हजार लोग ला पालमा द्वीप के बाशिंदे, सभी परिवार घर छोड़ भागे
1150 भवनों को लावा से अब तक भारी नुकसान हो चुका है
1190 एकड़ जमीन पूरी तरह तबाह हो चुकी है
370 एकड़ में हो रही केले की खेती पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved