जकार्ता। इंडोनेशिया के जावा द्वीप (Indonesia’s Java Island) के सेमेरू ज्वालामुखी(Semeru Volcano) में विस्फोट(Blast) के बाद वहां फंसे दस लोगों को निकाल (saved ten) लिया गया है। यह जानकारी देश के आपदा प्रबंधन एजेंसी (BNPB) ने रविवार को दी। बताया जा रहा है कि इस विस्फोट में अभी तक 13 लोगों की मौत(13 dead) हो चुकी है और दर्जनों जख्मी हैं। पिछले कुछ दिनों से इस ज्वालामुखी (Volcano) से राख और धुआं निकल रहा था। ज्वालामुखी (Volcano) से निकले राख और धूल की परत इतनी मोटी है कि पूरे जावा द्वीप (Java Island) पर दिन में ही रात जैसा नजारा दिखने लगा। इस क्षेत्र में आपरेट होने वाली विमानन कंपनियों ने पायलटों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved