नई दिल्ली । एलन मस्क (Elon Musk) ने शुक्रवार को घोषणा की कि (Announced that) प्लेटफॉर्म पर (On the Platform) वॉयस और वीडियो चैट की सुविधा (Voice and Video Chat Facility) जल्द ही आने वाली है (Coming Soon) । माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स की घोषणा के बाद, मस्क ने ट्वीट किया, मुझे आशा है कि यह प्लेटफॉर्म तेजी से आपको विशाल सुविधा प्रदान करेगा।
टेक अरबपति ने इस महीने की शुरूआत में एन्क्रिप्टेड डीएम जैसी अन्य सुविधाओं के साथ वॉयस और वीडियो चैट फीचर की भी घोषणा की थी। मस्क ने लिखा, जल्द ही आपके हैंडल से इस प्लेटफॉर्म पर किसी से भी वॉयस और वीडियो चैट होगी, ताकि आप दुनिया में कहीं भी लोगों से अपना फोन नंबर दिए बिना बात कर सकें। ट्विटर ने अब पेड यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर वीडियो अपलोड की सीमा 60 मिनट से बढ़ाकर दो घंटे कर दी है।
पहले, लंबे वीडियो अपलोड केवल वेब के माध्यम से ही संभव थे, लेकिन अब यूजर्स आईओएस ऐप के माध्यम से भी अपलोड कर सकते हैं, हालांकि, अधिकतम अपलोड क्वालिटी 1080 पिक्सल बनी हुई है। ट्विटर ने पिछले साल दिसंबर में लॉन्ग वीडियो अपलोड फीचर पेश किया था, और हाल ही में वेब पर नए प्लेबैक स्पीड कंट्रोल भी जोड़े गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved