डेस्क: ‘9999’ सीरीज का नंबर देखकर यूजर्स अक्सर सोचते हैं कि उनके पास भी ऐसा नंबर होना चाहिए. आपकी डिमांड का ख्याल रखते हुए टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea यानी Vi यूजर्स के लिए VIP नंबर ऑफर कर रही है. आप पोस्टपेड या प्रीपेड दोनों में से किसी का भी Fancy नंबर चुन सकते हैं. मजे की बात यह है कि कंपनी ये फैंसी नंबर फ्री में दे रही है.
अगर आप वोडाफोन का वीआईपी नंबर खरीदना चाहते हैं, तो कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे फैंसी नंबर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए आपको वोडाफोन आइडिया की वेबसाइट पर जाना होगा. यूजर्स को इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि हर नंबर फ्री नहीं है. कुछ फैंसी नंबर के लिए आपको चार्ज देना होगा.
अगर आप वीआई का नया वीआईपी सिम कार्ड खरीदना चाहते हैं तो यहां बताई गई प्रोसेस को फॉलों करें. फैंसी सिम खरीदने के लिए वीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. यहां New Connection ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद यहां कई ऑप्शंस मिलेंगे, जिनमें से Fancy Number को चुनें.
अगर आपको पोस्टपेड नंबर लेना है तो पोस्टपेड ऑप्शन चुनें. इसके अलावा प्रीपेड सिम के लिए प्रीपेड ऑप्शन चुनें. अब आपको अपने एरिया का पिनकोड डालना है. इसके बाद मौजूदा मोबाइल नंबर डालकर अगले ऑप्शन में पसंदीदा नंबर एंटर करें. अगर वो नंबर मौजूद होगा तो आप आगे बढ़ सकते हैं. अगर ऐसा नहीं होता है तो वेबसाइट पर दूसरे विकल्प भी मिल जाएंगे.
यहां फ्री और प्रीमियम दो तरह के VIP फैंसी नंबर मिलेंगे. आप पसंदीदा नंबर को चुनकर ईमेल आईडी दर्ज करें. इसके बाद आप ऑनलाइन ऑर्डर पूरा कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि चुने गए मोबाइल नंबर पर एक मिनिमम रिचार्ज कराना जरूरी है. अगर आप 299 रुपए का रिचार्ज कराते हैं तो ये फैंसी नंबर फ्री में मिलेगा. इसके बाद कंपनी आपके घर नए सिम कार्ड की डिलीवरी करेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved