• img-fluid

    Vodafone Idea का ग्राहकों को झटका! Disney+Hotstar इन दो रिचार्ज प्लान से हटा

  • December 29, 2021

    मुंबई: एयरटेल, (Airtel) जियो (Jio) और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone Idea) के टैरिफ की कीमत में बढ़ोतरी होने के साथ रिचार्ज प्लान के बेनिफिट में भी कमी आई है. टेलिकॉम कंपनियों ने अपने डेटा बेनिफिट को कम करने के साथ-साथ स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स को भी कम कर दिया है. टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद एयरटेल और जियो ने अपने कुछ प्लान में से डिज़्नी + Hotstar बेनफिट को खत्म कर दिया है, और इसे किसी दूसरे प्लान में ऐड कर दिया है.

    वहीं वोडाफोन आइडिया लेटेस्ट कंपनी है, जिसने अपने दो प्रीपेड प्लान में से Disney+Hotstar के बेनिफिट को हटा दिया है. दरअसल कंपनी ने अपने 601 और 701 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में से डिज़्नी प्लस हॉट्स्टार के फायदे को खत्म कर दिया है. कंपनी के 601 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 75GB डेटा दिया जाता है, जिसके साथ 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है.


    इसमें Disney+ Hotstar का फायदा मिलता था. दूसरी तरफ इसके 701 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में हर दिन 3GB डेटा मिलता है, और इसकी वैलिडिटी 56 दिनों की है. इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100SMS का फायदा मिलता है. अब वोडाफोन आइडिया डिज़्नी प्लस हॉट्स्टार का फायदा अपने 501 रुपये और 901 रुपये वाले प्लान के साथ दे रही है. 501 रुपये के साथ 28 दिन की वैलिडिटी और 901 रुपये वाले के साथ 70 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है.

    501 रुपये और 901 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को हर दिन 3जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100SMS मिलता है. ये दोनों प्लान Disney+ Hotstar के साथ आते हैं. बता दें कि Vi अपने 3055 रुपये वाले अनुअल प्लान में भी डिज़्नी प्लस हॉट्स्टार का फायदा मिलता है. इस प्लान में हर दिन 1.5 जीबी डेटा, और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा दिया जाता है.

    Share:

    पूरी दुनिया में आतंक मचा रहा ओमिक्रॉन, WHO की बढ़ी चिंता, दे दी यह चेतावनी

    Wed Dec 29 , 2021
    नई दिल्ली. कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट(Omicron Variants) ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल रखा है. WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा अभी भी बहुत ज्यादा है. WHO की यह प्रतिक्रिया पिछले सप्ताह वैश्विक स्तर पर कोविड-19 (COVID-19) के 11 प्रतिशत मामले बढ़ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved