img-fluid

Vodafone Idea की नई सुविधा, अब चुने बर्थ-डे के हिसाब से मोबाइल नंबर

December 25, 2021

नई दिल्‍ली। वैसे तो टेलीकॉम कम्पनियां (telecom companies) ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए नई-नई स्कीम लॉन्च कर रही हैं। वहीं वोडाफोन आइडिया (Vi) अब अपने यूजर्स को फ्री डोरस्टेप (free doorstep) डिलीवरी के साथ प्रीमियम, फैंसी और कस्टमाइज्ड मोबाइल नंबरों को चुनने का मौका दे रहा है।
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) लेकर आया है। Vi अपने यूजर्स को अपनी पसंद का नंबर चुनने का मौका दे रहा है। खास बात ये है कि आपकी पसंद का मोबाइल नंबर आपको घर बैठे ही मिलेगा। वोडाफोन आइडिया यूजर्स को फ्री डोरस्टेप डिलीवरी के साथ प्रीमियम, फैंसी और कस्टमाइज्ड मोबाइल नंबरों को चुनने का मौका दे रहा है।



अगर आप अपने लकी नंबर, या फिर बर्थ-डे की तारीख, शादी की वर्षगांठ की तारीख के हिसाब से मोबाइल नंबर खोज रहे हैं तो वोडाफोन-आइडिया आपको यह मौका दे रहा है। आप जिस तरह का नंबर चाहते हैं, उसे आप चुन सकते हैं। प्रीपेड और पोस्टपेड, दोनों तरह के यूजर्स इन प्रीमियम नंबरों को लेने का फायदा उठा कते हैं। वोडाफोन-आइडिया का यह ऑफर कुछ चुनिंदा शहरों के लिए है। अगर आप दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद, सूरत और जयपुर में रहते हैं तो आपको सिम कार्ड घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा., हालांकि इन शहरों के अलावा अन्य जगहों पर रहने वाले यूजर्स भी इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
अगर आपको अपनी पसंद का मोबाइल नंबर चाहिए तो आपको वोडाफोन-आइडिया की वेबसाइट www.myvi.in पर विजिट करना होगा। यहां आपको प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान का ऑप्शन चुनना होगा। अब अपना पिन कोड और मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स दर्ज करें। इसके बाद एक VIP मोबाइल नंबर चुनें। अगर लिस्ट में आपकी पसंद का नंबर नहीं है तो अपने जन्मदिन, एनिवर्सरी या लकी नंबर से जुड़े नंबर लिखें, आपके सामने लिस्ट खुलने लगेगी।
यहीं पर आपको Get VIP Number का ऑप्शन नजर आएगा। यहां क्लिक करें. यहां आपके सामने अपनी पंसद का नंबर दर्ज करने का ऑप्शन आएगा। आप अपनी पसंद का नंबर दर्ज करें। आपके सामने कुछ चुनिंदा नंबरों की लिस्ट खुल जाएगी। उन नंबरों के सामने उनकी कीमत भी लिखी होगी. इस तरह आप अपनी पसंद का नंबर चुन सकते हैं।

Share:

MP: घरेलू विवाद से करनी पड़ी आत्महत्या, पुलिस को थी पूरी जानकारी, पत्नी को गिरफ्तार करने की मांग

Sat Dec 25 , 2021
भोपाल। भोपाल (Bhopal) में एक परिवार के घरेलू विवाद (domestic dispute) में शुक्रवार को एक वीडियो वायरल (video viral) हुआ जिसमें राकेश जाटव (Rakesh Jatav) ने आत्महत्या करने का बयान वीडियो में रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया। शाम को उसका शव रेलवे लाइन (Railway Line) पर कटा हुआ मिला। अब पुलिस में मर्ग कायम हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved