• img-fluid

    वोडाफोन आइडिया का मार्केट कैप 8,764.24 करोड़ रुपये घटा

  • January 12, 2022

    नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Telecom company Vodafone Idea) के शेयर में मंगलवार को 21 फीसदी तक टूट गए। कर्ज के बोझ तले दबी कंपनी ने अपनी करीब 16 हजार करोड़ रुपये की ब्याज देनदारी को इक्विटी (Converting interest liability of about Rs 16,000 crore into equity) में बदलने का ऐलान किया है। इन खबरों के बाद कंपनी के शेयरों में इतनी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। दरअसल कंपनी को यह बकाया सरकार को चुकाना है।

    मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर 20.54 फीसदी के नुकसान से 11.80 रुपये पर आ गया। दिन में कारोबार के दौरान यह 22.55 फीसदी टूटकर 11.50 रुपये पर आ गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में कंपनी का शेयर 20.87 फीसदी के नुकसान के साथ 11.75 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर में गिरावट के बीच बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 8,764.24 करोड़ रुपये घटकर 33,907.76 करोड़ रुपये रुपये रह गया।


    उल्लेखनीय है कि देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की करीब एक तिहाई शेयर केंद्र सरकार अपने पास रखेगी। कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया गया है कि सरकार कंपनी की लगभग 36 फीसदी हिस्सेदारी अपने पास रखेगी। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसके बोर्ड ने कंपनी के कर्जों को इक्विटी में बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। (एजेंसी, हि.स.)

    रेस्क्यू की राह पर वोडाफोन-आइडिया, एक तिहाई हिस्सेदारी लेगी सरकार
    देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea Limited, the country’s third largest telecom company) के करीब एक तिहाई शेयर सरकार अपने पास रखेगी। वोडाफोन आइडिया द्वारा आज स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया गया है कि केंद्र सरकार कंपनी की लगभग 36 प्रतिशत हिस्सेदारी अपने पास रखेगी। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को इस बात की भी जानकारी दी है कि उसके बोर्ड ने कंपनी के कर्जों को इक्विटी में बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

    वोडाफोन आइडिया ने आज स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में साफ किया है कि कल यानी सोमवार को हुई कंपनी की बोर्ड मीटिंग में कंपनी के बकाए स्पेक्ट्रम ऑक्शन की किस्तों और बकाया एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) की पूरी ब्याज राशि को इक्विटी में बदलने का फैसला लिया गया है।

    बताया जा रहा है कि वोडाफोन आइडिया लिमिटेड सरकार को बकाया ब्याज के बदले में 10 रुपये फेस वैल्यू के हिसाब से अपने शेयर जारी करेगी।

    आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही सरकार के बकाये का भुगतान करने में परेशानी का सामना कर रही टेलीकॉम कंपनियों को सरकार ने इक्विटी के बदले मोरटोरियम का विकल्प दिया था। इसके तहत सरकार के पास कंपनी की हिस्सेदारी होगी। इसके साथ ही कंपनी के निदेशक मंडल में सरकार के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

    बताया जा रहा है कि कंपनी के कर्जों को इक्विटी में बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के इस फैसले के परिणाम स्वरूप प्रमोटर समेत कंपनी के सभी मौजूदा शेयरधारकों की हिस्सेदारी भी प्रभावित होगी। इस हिसाब से केंद्र सरकार के पास वोडाफोन आइडिया कि करीब एक तिहाई हिस्सेदारी आ जाएगी।

    माना जा रहा है कि स्पेक्ट्रम ऑक्शन की बकाया किस्त और बकाया एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) की मौजूदा नेट प्रेजेंट वैल्यू (एनपीवी) करीब 16,000 करोड़ रुपये हो सकती है। हालांकि इस संबंध में अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। जानकारों के मुताबिक बकाया राशि को इक्विटी में बदलने के बाद इस कंपनी में वोडाफोन ग्रुप के पास 28.5 प्रतिशत हिस्सेदारी रह जाएगी, जबकि आदित्य बिरला ग्रुप के पास इसकी 17.8 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी।

    कारोबारी जगत में इसे वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का रेस्क्यू प्लान भी माना जा रहा है। कंपनी लंबे समय से टेलीकॉम सेक्टर में अपना अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। 2018 में वोडाफोन ग्रुप और आदित्य बिरला ग्रुप की आइडिया कंपनी का विलय हुआ था और उसके बाद वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के नाम से इस कंपनी ने काम शुरू किया था। लेकिन रिलायंस जिओ और एयरटेल की मजबूत मौजूदगी के कारण कंपनी को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ समय में वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के कई ग्राहकों ने उसका साथ छोड़ दिया है। जिसकी वजह से कंपनी के सामने अपना अस्तित्व बचाने की चुनौती भी खड़ी हो गई है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    एक सप्ताह में 33 फीसदी बढ़ा निर्यात, 7.63 अरब डॉलर पर पहुंचा

    Wed Jan 12 , 2022
    नई दिल्ली। नए साल में निर्यात के र्मोचे (Export fronts in the new year) पर अच्छी खबर है। देश के वस्तुओं का निर्यात (export of goods) 01 से 07 जनवरी के दौरान 33.16 फीसदी बढ़कर 7.63 अरब डॉलर (up 33.16 percent to $7.63 billion) पर पहुंच गया। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को जारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved